रायगढ़।पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर रायगढ पुलिस चारों तरफ सक्रिय,अवैध कार्य करने वालों पर गिरा रही है,गाज….अभिषेक मीणा की दो टूक-सुधर जाओ नहीं तो सुधार दिए जाओगे…..देखें वीडियो
रायगढ़। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर रायगढ पुलिस चारों तरफ सक्रिय,अवैध कार्य करने वालों पर गिरा रही है,गाज….अभिषेक मीणा की दो टूक-सुधर जाओ नहीं तो सुधार दिए जाओगे…..देखें वीडियोो
गांजे की तस्करी करते दो आरोपी चढ़े डोंगरीपाली पुलिस के हत्थे…!


रायगढ़।एसपी अभिषेक मीणा ने अवैध कार्य करने वालें लोगों के ऊपर लगातार कार्यवाही की गाज गिरा रहे हैं,आपको बता दें कि सट्टा,जुआ,क्रिकेट सटोरियों पर शहर की कोतवाली पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई कर रही है,वही आज सुबह एसपी श्री मीणा के निर्देश पर डोंगरीपाली थाना क्षेत्र में एक पिकअप में कम्पार्टमेंट बनाकर 50 किलो गांजे की तस्करी कर रहे आरोपी को पुलिस ने पकड़ा। सूत्र के बताए अनुसार पकड़े गए आरोपियों का नाम जितेंद्र सिंह पिता रमेश पटेल उम्र 25 वर्ष सा. उतैली वार्ड क्र.11 सतना थाना कोलगमा जिला सतना (मध्यप्रदेश) और एक नाबालिक आरोपी जिसकी उम्र 17 वर्ष सा.उतैली वार्ड नं11 थाना कोलगमा जिला सतना (मध्यप्रदेश) है। वही जप्त की गई पिकप का नमंबर Mp 19 GA 0792 है।समाचार लिखे जाने तक मामले में डोगरीपाली पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है…!




