छत्तीसगढ़

विद्युत विभाग ने….बकायादारों के कनेशन
काटने की कार्यवाही की तेज…. पढ़ें इन लोगों की कट्टी कनेक्शन और भुगतान तत्काल देने के बाद इन कनेक्शन को जोड़ा गया…..पढ़ें न्यूज़ मिर्ची-24

रायगढ़। विद्युत विभाग में जब से सुनील कुमार साहू, और गुंजन शर्मा ने कमान संभाली है…बिजली विभाग का राजस्व में बढ़ोतरी हुई है। उनके द्वारा लगातार बकायादार भुगतान राशि वालों के खिलाफ गिरा रहे हैं बिजली काटने की गाज।।।आप को बता दें कि कई महीनों से बिल भुगतान के बकाया राशि में वृद्धि हो रही है…जिसका सीधा प्रभाव बिजली विभाग के राजस्व पर पडऩे के काररायगढ़ विद्युत विभाग में बढ़ते बकाया राशि की वृद्धि को रोकने के लिए रायगढ़ संभाग-एक एवं दो में राजस्व बकाया वसूलने के लिए विशेष अभियान की शुरूआत कर दी गई है। इसी कड़ी में विद्युत विभाग के 12 टीम द्वारा रायगढ़ शहर, पुसौर एवं कुसमुरा क्षेत्र में राजस्व बकाया राशि वसूली के लिए बनाए गए विशेष जांच दल
द्वारा उन बकायादारों के कनेशन
काटने की कार्यवाही की गई जिन्होने पिछले लंबे समय से बिल
का भुगतान नहीं किया था। इस
दरमियान 5 हजार से अधिक राशि
के कुल 155 उपभोताओं का
कनेशन चेकिंग किया गया।
जांच दल द्वारा 78 बकायादारों के
विरूद्ध 21.08 लाख बकायादारों
का लाईन विच्छेद किया गया,
विच्छेदन के दौरान 92 उपभोताओं द्वारा 11.18 लाख का भुगतान प्राप्त किया गया। मुख्य रूप से…हरिशंकर तिवारी डायमंड हिल रायगढ़ राशि 53238,हुकुम चंद सोनी अग्रसेन कालोनी रायगढ़ राशि 51998,मुन्नी सिंग ठाकुर,दरोगापारा राशि 72143, श्रीमती ध्यानरामकली अग्रवाल बैकुंठपुर राशि 6349, गंगाराम मरार बैकुंठपुर राशि 56353, श्रीमती पुष्पा रजक शीतला मंदिर राशि 69008, तपेश्वर प्रसाद बोरोडीपा राशि 12090, किशन थवाईत बोरोडीपा राशि 22640, राजू महाना पुसौर राशि 25410, अंगद माली पुसौर राशि 18580, बाल मुकुंद पुसौर राशि 25330, अलेख चौहान पुसौर राशि 18300, पप्पू प्रधान तुमीडीह राशि 149832, भगत राम सिंधी कॉलोनी रायगढ़ राशि 81336 का लाईन विच्छेदन किया गया है एवं अन्य कटे हुए कनेशनों का पूर्ण भुगतान एवं लाईन काटने-जोडऩे के प्रभार का भुगतान के उपरान्त ही लाईन जोडी जाएगी।विशेष जांच अभियान एवं विद्युत विच्छेदन की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। जांच दल में एस. के. साहू कार्यपालन यंत्री रायगढ़ संभाग-एक, गुंजन शर्मा कार्यपालन यंत्री संभाग-दो सहायक यंत्री दल, एल. के. साहू, नरेन्द्र नायक, सतिश ठाकुर कनिष्ठ यंत्री दल, मदन लाल नायक, सुरेश कुमार गुप्ता, शैलेन्द्र दुबे, महेश्वर पटेल, अमीर उल्लाह खान, कु. पूजा टोपनो, मधु ठाकुर, खिलेन्द्र पटेल एवं लाईन कर्मचारी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!