Video:छत्तीसगढ़ के इस जिले में जब मरीन ड्राइव पर बजा गांधी जी का प्रिय धुन….शानदार प्रस्तुति….पढ़ें न्यूज़ मिर्ची-24
छत्तीसगढ़ के इस जिले में जब मरीन ड्राइव पर बजा गांधी जी का प्रिय धुन….शानदार प्रस्तुति….पढ़ें न्यूज़ मिर्ची-24
रायगढ़।छत्तीसगढ़ पुलिस बैंड ने देर शाम महात्मा गांधी की याद में शानदार प्रस्तुति दी। रायपुर के तेलीबांधा तालाब के किनारे गांधी जी की प्रिय धुनों को बजाया गया। इसमें से एक “अबाइड विथ मी” भी है, आपको बता दें कि रक्षा मंत्रालय ने इस बार गणतंत्र दिवस की बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी से हटा दिया।शहीद दिवस पर गांधीजी को नमन करते हुए पुलिस बैंड ने प्रस्तुति दी।
तेलीबांधा तालाब के किनारे पुलिस बैंड की शानदार प्रस्तुति को लोगों ने खूब सराहा। पुलिस बैंड ने अलग-अलग धुनों और भजन को बजाया गया।
आपको बता दें कि रविवार के दिन खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी इस बैंड की प्रस्तुति को लेकर ट्वीट किया था। आपको बता दें कि ये पहली बार इस तरह का आयोजन हुआ, जब गांधीजी को स्मरण करते हुए इस तरह के धुन और भजन की प्रस्तुति दी गयी है…!




