छत्तीसगढ़
कोरोना:कोरोना से मौतों का सिलसिला….मरीजों में आयी कमी… देखिये आज जिलेवार की लिस्ट
कोरोना:कोरोना से मौतों का सिलसिला….मरीजों में आयी कमी… देखिये आज जिलेवार की लिस्ट
रायगढ़।प्रदेश में कोरोना के मौत के खौफनाक आंकड़े जारी है। आज प्रदेश में फिर 14 लोगों की जान कोरोना से गयी है। हालांकि मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है, आज सिर्फ 1764 नये केस सामने आये हैं। बलौदाबाजार में आज सबसे ज्यादा 3 लोगों की मौत हुई है, जबकि राजनांदगांव और रायपुर में 2-2 लोगों की जान गयी है।प्रदेश में आज सबसे ज्यादा केस रायपुर में आये हैं। रायपुर में 288 नये मरीज मिले है, वहीं दुर्ग में 175, राजनांदगांव में 118, बिलासपुर में 117 नये मरीज मिले हैं।





