खरसिया नेशनल हाइवे पर टॉवर लाइन शिफ्टिंग के दौरान बड़ा…हादसा……चार मजदूरों की मौत…..मख्यमंत्री ने जताया दुःख….आगे पढ़े न्यूज़ मिर्ची-24
खरसिया नेशनल हाइवे पर टॉवर लाइन शिफ्टिंग के दौरान बड़ा…हादसा……चारमजदूरों की मौत…..मख्यमंत्री ने जताया दुःख….आगे पढ़े न्यूज़ मिर्ची-24
रायगढ़।टावर शिफ्टिंग के दौरान आज बड़ा हादसा हो गया। रायगढ़ के खरसिया के पास नेशनल हाइवे 49 के पास हुए हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गयी। मुख्यमंत्री ने भी चार मजदूरों की मौत पर दुख जताया है।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायगढ़ जिले में खरसिया के पास नेशनल हाइवे 49 में सेन्द्रिपाली में कोरबा-भुवनेश्वर पावर ग्रिड लाईन पर टावर शिफ्टिंग के दौरान हुए हादसे में चार श्रमिकों की मृत्यु पर गहरा दुख प्रकट किया है। उन्होंने मृतकों के परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है।

श्री बघेल ने जिला प्रशासन रायगढ़ को मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने तथा हादसे में घायलों को बेहतर से बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। इस हादसे में घायल श्रमिकों को जिला अस्पताल रायगढ़ में भर्ती कराया गया है।आपको बता दें कि हाईटेंशन बिजली टावर को हटाते के दौरान टावर के अचानक गिर जाने से इसकी चपेट में आकर चार मजदूरों की मौत हो गई। घटना रायगढ़—खरसिया नेशनल हाईवे पर स्थित ग्राम चपले के नजदीक की है। बताया गया कि यहां पिछले कुछ दिनों से टावर शिफ्टिंग का काम चल रहा था। चार मजदूर सुबह से यहां टावर पर चढकरा इसे खोलने का काम कर रहे थे इसी दौरान टावर अचानक गिर गया। ज्यादा उचाई से गिरने के कारण मौके पर ही मजदूरों की मौत हो गई…!




