लोगो के जहन में हमेशा जीवित है जननेता रोशनलाल :प्रकाश निगानियामरने के बाद भी जिंदा रहने की कला सीखा गए विधायक रोशन…!
लोगो के जहन में हमेशा जीवित है जननेता रोशनलाल :प्रकाश निगानियामरने के बाद भी जिंदा रहने की कला सीखा गए विधायक रोशन…!
रायगढ़ 31 जनवरी:रायगढ़ की राजनीति के साथ-साथ लोगो के दिलो में अपनी शख्शियत को अमर कर गए पूर्व विधायक रोशन लाल अग्रवाल एकवर्ष पूर्व जननेता स्व.रोशन लाल जी ने दुनिया को अलविदा कह दिया था पर वे आज भी लोगो के दिलो दिमाग मे जिंदा है। रायगढ़ के प्रत्येक नागरिक के साथ उनकी कुछ न कुछ यादें जुड़ी है और उनकी हर याद हर मुलाकात जीवन मे प्रेरणादायक है। भाजपा की टिकट से उन्होंने रायगढ़ विधानसभा से चुनाव लड़ा और प्रचंड मतों से जीत हासिल की उनका विधायक के रूप में पाँच वर्ष का कार्यकाल शानदार रहा।उसके बाद अगला चुनाव रोशन लाल हार गए पर हारने के बाद भी वे विधायक बन कर ही जिये और लोग भी उन्हें ही अपने विधायक और नेता के रूप में मानते है। स्व. रोशन लाल अग्रवाल हमेशा अपने वसूलों पर जिये चाहे वह समाज हो या राजनीति किसी भी लाभ के कारण या भय से उन्हें ने अपने वसूलों से समझौता नही किया सायद यही होती है एक महापुरुष की निशानी उनके विधायकी कार्यकाल में रायगढ़ में डेंगू ने पैर पसारे उनपर बहुत से आरोप प्रत्यारोप भी हुए पर वे विचलित बिल्कुल नही हुए और लगातार इस ड़ेंगू नामक बीमारी रोकधाम के उपाय में अभियान के तहत लगे रहे उन्हें ने विधायक होने के बाद भी स्वयं खड़े होकर शहर की नालियां साफ कराई। वर्षों से कभी सब्जी मंडी संजय कॉम्प्लेक्स की सफाई नही हुई थी।जहाँ नालियां वर्षों से बंद हो गयी थी यह कार्य भी उनके कार्यकाल में ही संभव हुआ और जब फिर से डेंगू रायगढ़ के फिजा में आया था उसे बेरंग लौटना पड़ा।यह बोलना गलत नही होगा कि यह रोशन लाल अग्रवाल की दुरगामी सोच का ही नतीजा था रायगढ़ को डेंगू जैसी भयानक बीमारी से राहत मिली।कोरोना महामारी में उनके द्वारा तो मास्क वितरण कर जागरूक किया गया सायद ही कोई भूल सकता है। आज 1 फरवरी उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर उन्हें सादर नमन..




