छत्तीसगढ़
LIVE : ….जब राहुल गांधी ने सीखा मिट्टी दीये को बनाना….मुख्यमंत्री ने भी बगल में बैठकर… आगे पढ़े न्यूज़ मिर्ची-24
LIVE : ….जब राहुल गांधी ने सीखा मिट्टी दीये को बनाना….मुख्यमंत्री ने भी बगल में बैठकर… आगे पढ़े न्यूज़ मिर्ची-24
रायगढ़ 3 फरवरी 2022- राहुल गांधी रायपुर के साईंस कालेज मैदान में लगे स्टाल का विजिट करने के दौरान कुम्हारों के स्टाल पर पहुंचे। वहां बनाये जा रहे मिटटी के सामानों को देखने के दौरान राहुल गांधी खुद भी कुम्हार के साथ बैठ गये और उन्होने चाक पर मिटटी के दिये बनाये।
बस्तर डोम में अपने हाथों से मिट्टी के दीपक बनाते हुए मा. @RahulGandhi जी। #RahulWithNYAY pic.twitter.com/USYXr1NXQa
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 3, 2022
इस दौरान सीएम भूपेश बघेल भी वहां मौजूद थे, उन्होने भी राहुल गांधी के ठीक बगल में बैठकर चाक पर मिटटी के दीपक बनाकर राहुल गांधी का साथ दिया। कुम्हार के साथ बैठकर दीये बनाते जिसने भी राहुल गांधी और सीएम भूपेश बघेल को देखा वो काफी प्रभावित नजर आये।




