छत्तीसगढ़ के इस जिले में रायगढ़ का युवक व वर्तमान टीआई ने अपनी टीम के साथ,आरोपी जीजा-साले का जुलूस आखिर क्यों निकाला…..जानने के लिए पढ़ें न्यूज़ मिर्ची-24 पर पूरी खबर…!
छत्तीसगढ़ के इस जिले में रायगढ़ का युवक व वर्तमान टी आई ने अपनी टीम के साथ,आरोपी जीजा-साले का जुलूस आखिर क्यों निकाला…..जानने के लिए पढ़ें न्यूज़ मिर्ची-24 पर पूरी खबर…!

रायगढ़।छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत में बीते गुरुवार को एक ऐसा मामला सामने आया है… जानिए जीजा-साला का पुलिस वालों ने जुलूस आखिर क्यों निकाला ? जीजा-साला पुलिस वालों के सामने क्यों फिल्मी स्टाइल में खिंचवा रहे थे ? फोटो हर देखने वाला कह रहा था वाह रे…जीजा और वाह …रे साला ? तो हम अपने पाठकों को बताएंगे इनका एक-एक काला कारनामा बस आप बने रहिए न्यूज़ मिर्ची-24 -के साथ…क्या था जीजा- साला का काला कारोबार
असल में ये दोनों जीजा और साला ने मिलकर कुल एक- दो नहीं 26 मोटरसाइकिल चुराई है।


ऐसा हम नहीं कहते। ये बलौदाबाजार के पुलिस अधीक्षक दीपक झा बता रहे हैं।उन्होंने ही इस मामले का खुलासा किया है। पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने इसके लिए कोतवाली पुलिस की टीम को बधाई भी दी।जानकारी के मुताबिक
काम का अंजाम देने का तरीका
ये दोनों जीजा-साला किसी कंपनी में काम करते थे।यही कारण था कि किसी को भी इनके उपर शक तक नहीं हुआ। इन दोनों ने मिलकर बड़ी तादाद में दोपहिया वाहनों को चुराया और उनकी नंबर प्लेट चेंज कर उनको ठिकाने लगा दिया। लगातार चोरी हो रहे दोपहिया वाहनों की शिकायत से कोतवाली थाने की पुलिस भी आजिज आ चुकी थी।आखिरकार पुलिस ने अपने मुखबिरों का जाल बिछाया। इसके बाद मुखबिर ने जो खबर दी उससे पुलिस के कान खड़े हो गए। कोतवाली निरीक्षक विजय चौधरी ने इसकी जानकारी अपने अफसरों से साझा की। उसके बाद जैसे ही निर्देश मिला अपने हमराहियों के साथ जीजा -साला को गिरफ्तार कर डाला। पूछताछ में दोनों ने अपने-अपने जुर्म का इकबाल कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से कुल 26 दोपहिया वाहन अच्छी हालत में बरामद किया ।
कोतवाली पुलिस टीम की सफलता की तारीफ करते हुए पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने टीम को ईनाम देने की भी घोषणा की है। इसके बाद जीजा-साला दोनों का पुलिस ने जुलूस भी निकाला। दोनों को सक्षम न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस मामले में कुछ और लोग भी संलिप्त हो सकते हैं। पुलिस जल्दी ही उनका भी पता लगा लेगी। उनको भी उनके असल मुकाम यानि सलाखों के पीछे पहुंचा दिया जाएगा।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
इस कार्य को सफल बनाने मे कोतवाली निरीक्षक विजय चौधरी प्रधान आरक्षक अरशद खान सहित पूरी टीम की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने पूरी टीम की सराहना की। इसके साथ ही साथ इन सभी को नकद ईनाम भी देने की घोषणा की है।




