छत्तीसगढ़ के इस जिले में एक युवक ने थाने में खुद को आग लगाकर घुस गया…. युवक को देखकर मौजूद पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए…. फिर आनन-फानन में आग बुझाकर…यहां करवाया भर्ती….पढ़ें न्यूज़ मिर्ची-24
छत्तीसगढ़ के इस जिले में एक युवक ने थाने में खुद को आग लगाकर घुस गया…. युवक को देखकर मौजूद पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए…. फिर आनन-फानन में आग बुझाकर…यहां करवाया भर्ती….पढ़ें न्यूज़ मिर्ची-24
रायगढ़।छत्तीसगढ़ के बिलासपुर न्यायधानी के वीआईपी थाने में बीती रात एक युवक खुद को आग लगा कर घुस गया। आग की लपटों में घिरे युवक को देख कर पुलिसकर्मियो के होश उड़ गए। हैरानी की बात यह है कि युवक का भाई अपने भाई के जलने का वीडियो बना रहा था।युवक को सिम्स अस्पताल में ईलाज के लिये भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि युवक ने पहले भी जहर खा कर आत्महत्या का प्रयास किया
मामले में मिली जानकारी के अनुसार सिविल लाईन थाना में रात को 12 बजे के बाद एक युवक ने अपने ऊपर मिट्टी तेल या पेट्रोल जैसा कोई ज्वनलशील पदार्थ डाल कर खुद को आग लगा ली। आग लगने के बाद आग की लपटों से घिरा हुआ युवक सिविल लाईन थाना में घुस गया। युवक थाने में पुलिसकर्मियों के कक्ष तक पहुँच गया तभी पुलिसकर्मियों के उसे देख कर होश उड़ गए। आनन फानन में पुलिस कर्मियों ने किसी तरह से आग बुझा कर युवक को ईलाज के लिये सिम्स में ले जाकर एडमिट किया। बताया जा रहा है कि जब युवक ने खुद को आग लगाया तब उसका भाई भी उसके साथ था और भाई की जान बचाना छोड़ घटना का वीडियो बना रहा था। दोनो भाइयों की हरकतों की वजह से दोनो के नशे में होने का अनुमान लगाया जा रहा है।




