राज्य स्तरीय उड़नदस्ता रायपुर, संभाग स्तरीय उड़नदस्ता बिलासपुर एवं आबकारी टीम रायगढ़ की संयुक्त जबरदस्त कार्यवाही में एक साथ आठ आरोपी जेल दाखिल- 250 लीटर महुआ शराब जप्त-2000 किलो महुआ लाहन नष्ट…!
राज्य स्तरीय उड़नदस्ता रायपुर, संभाग स्तरीय उड़नदस्ता बिलासपुर एवं आबकारी टीम रायगढ़ की संयुक्त जबरदस्त कार्यवाही में एक साथ आठ आरोपी जेल दाखिल- 250 लीटर महुआ शराब जप्त-2000 किलो महुआ लाहन नष्ट।।
सचिव सह आबकारी आयुक्त श्री निरंजन दास एवं प्रबंध संचालक श्री ए पी त्रिपाठी सर के द्वारा राज्य स्तरीय उड़नदस्ता एवं संभाग स्तरीय उड़नदस्ता की टीम को जिला रायगढ़ में उप लंभन की कार्यवाही के लिए भेजा गया है।।
आज टीम रायगढ़ आबकारी के साथ मिलकर महुआ शराब निर्माण के लिए कुख्यात पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के छर्रा टांगर और तराई माल में संयुक्त कार्यवाही की गई..जिसके कारण छर्रा टांगर एवं तराईमाल क्षेत्र के अवैध महुआ शराब निर्माणकर्ताओ में हड़कंप मचा हुआ है।।




आज दिनांक 23-2 -2022 को राज्य स्तरीय उड़नदस्ता, संभाग स्तरीय उड़नदस्ता एवं आबकारी टीम रायगढ़ ने पूरी प्लानिंग के साथ छर्रा टांगर एवं तराई माल में बारी बारी से छापामार कार्यवाही कर आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया।। छर्रा टांगर निवासी गौरी राठिया के कब्जे से 61 लीटर महुआ शराब, नर्मदा राठिया के कब्जे से 30 लीटर महुआ शराब, नरेश राठिया के कब्जे से 30 लीटर महुआ शराब एवं देवकी राठिया के कब्जे से 20 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया।। वही तराई माल निवासी लक्ष्मी के कब्जे से 30 लीटर महुआ शराब,मनोहर के कब्जे से 25 लीटर महुआ शराब एवं सुखमति टोप्पो के कब्जे से 25 लीटर महुआ शराब एवं सोनमती के कब्जे से 30 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया।। दोनों स्थानों से मिलाकर कुल 252 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया है एवं दोनों स्थानों पर लगभग 2000 किलोग्राम से भी अधिक महुआ लाहन को मौके पर ही नष्ट किया गया।। सभी आठों आरोपियों को आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क; ख 34(2) एवं 59(क) के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल दाखिल का आदेश प्राप्त हुआ।।उक्त कार्यवाही उपायुक्त आबकारी एस एल पवार के मार्गदर्शन में एवं सहायक आयुक्त आबकारी प्रकाश पाल के दिशा निर्देश पर सहायक जिला आबकारी अधिकारी डीडी पटेल ,रमेश अग्रवाल, रंजीत गुप्ता एवं आबकारी उप निरीक्षक रमेश सिदार, विकास सांडे,कुमार अभिषेक के संयुक्त टीम द्वारा की गई।।हमराही स्टाफ में आबकारी आरक्षक प्रकाश,नेलसन लवेट, प्रभु वन बघेल, श्रीकांत राठौर एवं नगर सैनिक कन्हैया साहू, निर्मल साव, अजय कसेर, दिलीप टंडन, धर्मेंद्र साहू एवं महिला सैनिक सरोजिनी सिदार, सरोज कंवर एवं उर्सेला एक्का उपस्थित रहे।।




