छत्तीसगढ़रायगढ़

नवनिर्वाचित पार्षद सपना सिदार व रंजना पटेल को बधाई देने पहुंचे पार्षदगण…!!

रायगढ़ नगर निगम के वार्ड नं 9 व 25 में हुवे उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों ने अपनी जीत दर्ज की दोनों ही वार्डो में कांग्रेस पर जनता ने अपना विश्वास बरकरार रखा एक और जहां वार्ड नं 9 में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर रही वही वार्ड नं 25 में शुरू से कांग्रेस का पलड़ा भारी नजर आ रहा था,हालाकि वार्ड नं 25 में भाजपा के धुरंधर माने जाने वाले नेताओं ने अपनी प्रत्यासी रश्मि गबेल की जीत के लिए कई तरह की व्यूव्ह रचना की थी पर रायगढ़ कांग्रेस की राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले नगर निगम सभापति जयंत ठेठवार व रायगढ़ के लोकप्रिय विधायक प्रकाश नायक ने सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से सामंजस्य बनाकर योजनाबद्ध तरीके से भाजपा के अभेद किले में कांग्रेस की विजय पताका फहरा ही दी।
जीत की खुशी के पश्चात विजय जुलूस के माध्यम से दोनों ही वार्डो में नवनिर्वाचित पार्षदों ने अपनी जनता का आशीर्वाद लेकर आभार व्यक्त भी किया व वार्ड के विकास के लिए संकल्पित हुईं।
चूंकि नगर निगम में कांग्रेस के पास दो नए पार्षद आये इसलिए आज नगर निगम से प्रातः दोनों पार्षदों के निवास स्थान में पहुंचकर पूर्व सभापति वर्तमान पार्षद सलीम नियरिया, एल्डरमैन दयाराम धुर्वे, पार्षद मुरारी भट्ट, पार्षद संजना शर्मा, पार्षद लक्ष्मी साहू, पूर्व पार्षद लखेश्वर मिरी, पार्षद प्रभात साहू, पार्षद रत्थू जायसवाल, पार्षद आरिफ हुसैन, पार्षद प्रतिक विश्वास, पार्षद राकेश तालुकदार पार्षद बबलू बरेठ, पार्षद पति विमल यादव, पार्षद विनोद महेश,एल्डरमैन विजय टण्डन व पार्षद पति गौतम महापात्रे ने जाकर पुष्पगुच्छ देकर उन्हें जीत की बधाई दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!