छत्तीसगढ़

CG:तीन जिले के कलेक्टर बदले…अब ये होंगे…पढ़ें न्यूज़ मिर्ची-24

रायपुर। राज्य सरकार ने जशपुर और बलरामपुर के कलेक्टर को हटा दिया है। जशपुर में दिव्यांग बच्चियों के साथ रेप और छेड़छाड़ की घटना को सरकार ने गंभीरता से लिया है। वहीं, पंडो जनजाति को लेकर पैदा हुए विवाद को सरकार से सरकार खुश नहीं है।
कल देर शाम सरकार ने सूबे के कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों को व्हाट्सएप मैसेज भेजकर कहा था कि वे हॉस्टलों का लगातार निरीक्षण करें और कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ निलबंन के साथ ही एफआईआर दर्ज कराने की कार्रवाई की जाए। तभी समझ में आ गया था कि सरकार कुछ बड़ा एक्शन लेगी

राज्य सरकार ने जशपुर के कलेक्टर महादवे कावड़े को हटा दिया है। उनकी जगह पर कलेक्टर बनाकर जशपुर भेजा जा रहा है।
वहीं पंडो जनजाति के मामले में सरकार ने बलरामपुर कलेक्टर इंद्रजीत चंद्रवाल को हटा दिया है। पता चला है, बलरामपुर में पंडो जनजाति के लोगों के अतिक्रमण तोड़फोड़ को लेकर खामोख्वाह विवाद पैदा हो गया। सरकारी सूत्रों का कहना है कलेक्टर इसे मैनेज नहीं कर सकें। उपर में बलरामपुर में रहस्यमय वायरस से महीने भर में 23 पंडो की मौत हो गई। इस मामले में बलरामपुर के सीएमएचओ ने भी सरकार को कोई रिपोर्ट नहीं दी।
बलरामपुर में इंद्रजीत चंद्रवाल की जगह कलेक्टर बनाकर भेजा गया है।

नए आदेश के अनुसार बीजापुर कलेक्टर रीतेश अग्रवाल को जशपुर का कलेक्टर बनाया गया हैं वहीं, राजेंद्र कटारा को बीजापुर भेजा गया। वहीं, कोरबा सीईओ कुंदन कुमार को बलरामपुर का नया कलेक्टर बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!