आस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों की अब खैर नहीं युवा नेता कुलदीप नरसिंह में सोशल मीडिया में बूढ़ीमाई मंदिर ट्रस्ट के दोनों गंभीर मुद्दों को Facebook में किया पोस्ट…!

स्थानीय निवासियों ने मीडिया को कहां कि संवेदनशील कलेक्टर से करेंगे इस मामले की शिकायत…!
रायगढ़ स्टेशन चौक के युवा कांग्रेस नेता कुलदीप नरसिंह द्वारा आज अपने फेसबुक के माध्यम से बूढ़ी माई मंदिर ट्रस्ट के सोए हुए लोगों को जागने के अलावा जागृत करने का प्रयास किया है,आपको बता दें कि… नवरात्रि के मनोकामना में जलने वाले दीपक के साथ ट्रस्ट के लोगों द्वारा आस्था के साथ खिलवाड़ किया है…गंभीर मुद्दे पर शहर के कुलदीप ने आज दोनों मुद्दो को गंभीरता से लेते हुए अपने फेसबुक पोस्ट पर यह लिखा👇👇👇👇

आस्था से खिलवाड़ किया जा रहा है….संस्था के अध्यक्ष और उनसे जुड़े लोगों को यह दोनों कार्य तत्काल करवाना चाहिए…. रायगढ़ शहर के निवासी अपनी मनोकामना के लिए नवरात्रि में ज्योति दीप बूढ़ी माई मंदिर में जलवाते हैं। पर जिस तरह से आज कांग्रेस के युवा नेता कुलदीप नरसिंह ने सोशल मीडिया में यह फोटो वायरल किया उसमें साफ देखा जा रहा है…किस तरह नवरात्र में जलने वाले दीपक के दीए को कैसे फेंक दिया गया है! और दूसरी फोटो में आप देख सकते हैं।बूढ़ीमाई स्थित एक शोड (सीमेंट का पिल्हड़) जहां कई लोग द्वारा वहां बैठकर पुजा पाठ किया जाता है…कभी भी गिर सकता है…!👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
