ट्रांसपोर्टर ने गाड़ी अड़ाकर बंद कर दिया डिस्पैच एसईसीएल की जामपाली खदान में दादागिरी,खराब रोड के कारण आए दिन फंसती हैं गाडिय़ां…पढ़ें न्यूज़ मिर्ची-24 /(((((Video)))))
रायगढ़।एसईसीएल की खदानों में कभी कुछ सामान्य नहीं हो सकता। कभी कोल माफिया तो कभी ट्रांसपोर्टर दादागिरी से कुछ भी कर सकते हैं। अब जामपाली माइंस की एक घटना सामने आई है जिसमें खराब रोड का कारण बताकर एक ट्रांसपोर्टर ने परिवहन ही बंद कर
दिया। मामला सोमवार का है। जामपाली में डीओ लिटर और ट्रांसपोर्टर गोपाल का एक वीडियो सामने आया है।

गोपाल ने जामपाली माइंस के बाहर धर्मकांटा में गाडिय़ों को वजन करने से रोक दिया। वीडियो में दिख रहा है कि
उसने कर्मचारियों से दादागिरी करते हुए काम बंद करवा दिया। इस वजह से एक घंटे तक गाडिय़ां नहीं निकल सकीं। जामपाली माइंस की रोड बहुत खराब होने की वजह बताकर कोयला परिवहन का काम ही बंद कर दिया गया। इस तरह की दादागिरी कई बार सामने आ चुकी है।

बरौद और जामपाली में ऐसी घटनाएं लगातार होने लगी हैं। माइंस में सुरक्षा की स्थिति बेहद खराब है। गोपाल ने गाड़ी क्रमांक
सीजी 13 एसी 7489 को सामने खड़ी कर दिया ताकि कोई दूसरा वाहन न निकल सके। अभी जामपाली में सीसीटीवी कैमरे लगाने समेत कुछ नए बदलाव किए जा रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद भी दादागिरी थम नहीं रही है। बताया जा रहा है कि जामपाली तक पहुंच मार्ग बेहद खराब है, जिसके लिए एसईसीएल ने 42 करोड़ रुपए दिए हैं, लेकिन यह कब शुरू होगा और कब पूरा होगा, यह सवाल है। सोमवार की घटना
के बारे में जामपाली के सीनियर मैनेजर जे. झा से बात की गई तो उन्होंने अनभिज्ञता जताई।




