छत्तीसगढ़
2828 मरीज,3 मौत:छत्तीसगढ़ में कोरोना की खतरनाक रफ्तार जारी…..10 हजार के करीब पहुंचा एक्टिव केस…रायगढ़,रायपुर में इतने नये मरीज, बिलासपुर,दुर्ग,जांजगीर, कोरबा,जशपुर में भी हालत बेहद खराब…आइए देखें….जिले के आंकड़ों पर एक नजर….पढ़ें न्यूज़ मिर्ची-24
रायगढ़। छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार बेहद खौफनाक होती जा रही है। गुरुवार को मिले 24 मरीज के बाद शुक्रवार को मरीजों की संख्या बढ़कर 2828 हो गयी। प्रदेश में आज 3 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में अभी एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 9684 हो गयीहै।रायपुर में आज 899 नये मरीज मिले हैं। वहीं बिलासपुर में 279 और रायगढ़ में 364 नये मरीज मिले हैं। वहीं दुर्ग में आज 293 नये केस मिले हैं, जबकि कोरोना में आज मरीजों का आंकड़ा 268 व जांजगीर में 142 और जशपुर में 153 नये मरीज मिले हैं।








