छत्तीसगढ़
IAS ब्रेकिंग:3कलेक्टर समेत 12 IAS अफसरों को मिला प्रवर श्रेणी वेतनमान… 2009 बैच के संयुक्त सचिव से विशेष सचिव बने….देखिए लिस्ट
IAS ब्रेकिंग:3 कलेक्टर समेत 12 IAS अफसरों को मिला प्रवर श्रेणी वेतनमान… 2009 बैच के संयुक्त सचिव से विशेष सचिव बने….देखिए लिस्ट
रायगढ़। 2009 बैच के IAS अफसरों को नये साल में प्रवर श्रेणी वेतनमान का तोहफा मिला है। 13 साल की सेवा पूर्ण होने पर नये वेतनमान का लाभ दिया गया है। हालांकि किसी भी अफसरों की जिम्मेदारी में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। 2009 बैच के 12 अधिकारियों को इस नये वेतनमान का लाभ मिलेगा। स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त सचिव प्रियंका शुक्ला और जीएडी के संयुक्त सचिव केडी कुंजाम विशेष सचिव बनाये गये हैं।






