ब्रेकिंग:छत्तीसगढ़ के इस जिले में मिला नर कंकाल… क्षेत्र में दहशत का माहौल…पढ़ें न्यूज़ मिर्ची~24
बागधारी डोंगरी जंगल मे नर कंकाल

कंकाल के पास मिले आधार कार्ड व अन्य सामग्री को लेकर जाँच में लगी घरघोड़ा पुलिस

रायगढ़।जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम कोनपारा बागधारी डोंगरी में करीब 1 माह फाँसी पर लटके कंकाल की सूचना पर घरघोड़ा पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच पंचनामा में लिया गया मौके पर जाँच मृतक नर कंकाल सड़े गले होने से जंगली जानवरों के कारण क्षत विक्षत कंकाल बिखरा मिला । कंकाल के पास से सोना कलर का घड़ी , चप्पल , पेड़ के डंगाल में संतरा कलर का गमछा , और आधार कार्ड मिला आधार कार्ड में ऋषिकेश पांडेय पिता दयासागर पांडेय खैरापट्टी गांव सिमरी बक्सर पाया गया है कंकाल को सीएचसी घरघोड़ा पीएम के लिए भेजा गया है ,

क्षेत्र में इस प्रकार की घटना को गंभीरता से लेते हुए एसडीओपी दीपक मिश्रा धरमजयगढ़ के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी – अमित सिंह के नेतृत्व में टीम एसआई – एडमोंड खेस , एएसआई – चंदन नेताम ,आर.- नरेंद पैंकरा ,नंदू पैंकरा ,वीरेंद्र भगत , दीपक भगत के साथ जाँच में लगे hai
