CG:बदमाशों ने शराब दुकान के गार्ड को बंधक बनाकर की मारपीट, डकैती करने आये बदमाश खाली तिजोरी लेकर भागे..
रायगढ़।राजनांदगांव के डोंगरगढ़ से डकैती की एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां बदमाशों ने शराब दुकान के 3 गार्ड को देर रात बंधक बनाया इसके बाद उनकी खूब पिटाई की और काउंटर पर रखे तिजोरी को लेकर भाग गए.
खास बात यह है कि बदमाश जिस तिजोरी को लेकर भाग गए उस पेटी में कैश मौजूद नहीं था. सुबह तिजोरी को खोला गया तो उसमें कैश सुरक्षित मिले है. बता दें कि शराब दुकान में 2 तिजोरिया थी. जिसमें एक तिजोरी में 17लाख रुपए थे और दूसरी तिजोरी खाली थी. उसी को बदमाश लेकर भाग गए.रात करीब 2 से 3बजे के बीच बदमाश हथियार लेकर शराब दुकान पहुंचे. वहां ड्यूटी पर तैनात 3 गार्ड के साथ राड और डंडे से मारपीट कर उन्हें बंधक बना लिया. जिसके बाद बदमाश मौके से भागने के दौरान काउंटर पर रखे तिजोरी को लेकर भाग गए.
राजनंदगांव एसपी डी श्रवण कुमार ने मीडिया को बताया कि डोंगरगढ़ के शराब दुकान में दो दिन पहले र 3 बजे रात को लगभग तीन गार्ड को बंधक बनाकर बदमाशों द्वारा कैश लूटने का प्रयास किया गया. दुकान में दो तिजोरी थी जिसमें एक तिजोरी में करीब 17लाख रुपए थे और दूसरा खाली थी। बदमाश भागने के दौरान खाली तिजोरी लेकर भाग गए. घटना की जानकारी के बाद सुबह दुकान में जब कैश चेक किया गया तो तिजोरी में पूरा कैश सुरक्षित मिला. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है.




