छत्तीसगढ़

CG:नरवा गरवा घुरवा बारी ननसिया के अंतर्गत बनाये गए गौठान में आ रही है…भ्रष्टाचार की बू

ग्राम पंचायत ननसिया में मनरेगा. एवम 14 व 15 वित्त के कार्यो में हों रहा भारी भ्रष्टाचार…

=== नरवा गरवा घुरवा बारी के अंतर्गत बनाये गए गौठान भी बना भ्रष्टाचार का गढ़…
=== हैंडपंप लगाने के नाम पर भी हुआ है घोटाला…. ग्रामीणों ने शिकायत की पर कोई भी कार्यवाही नहीं हों रही है…
=== सरपंच. सचिव. रोजगार सहायक सभी की है मिलीभगत…

रायगढ़…. ग्राम पंचायत ननसिया के छुहीपाली में मनरेगा.. नरवा गराव घुरवा बारी.. गौठान.. हैंडपंप.. तालाब सफाई.. स्ट्रीट लाइट के कार्यो में भरी भ्रस्टाचार की शिकायत ग्रामीणों ने पोस्ट के माध्यम से की है…

ग्राम नानसिया के नरेंद्र श्रीवास, सरिता पंच, सुरेश पटेल पूर्व पंच, सीता श्रीवास, श्याम समेत 65से भी अधिक ग्रामीणों ने लिखित में शिकायत कर मुख्यमंत्री.. पंचायत एवम ग्रामीण विकास विभाग. उच्च शिक्षा मंत्री… नेता प्रतिपक्ष आयुक्त मनरेगा.. कलेक्टर रायगढ़.. अनुविभागीय अधिकारी रायगढ़… मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला व जनपद पंचायत को भेजा है इस ज्ञापन में ग्राम छुहीपाली पंचायत ननसिया में मनरेगा के कार्य में बरती जा रही लापरवाही की शिकायत की गई है .. ग्रामीणों के मुताबिक मनरेगा का कार्य दूसरे व्यक्ति द्वारा किया जा रहा है…इसे किसी तीसरे व्यक्ति के फर्जी खाते में डालकर रोजगार सहायक.. सचिव व सरपंच द्वारा आहरित किया जा रहा है.. रोजगार सहायक मनरेगा कार्य के दौरान जॉब कार्ड भी नहीं भर रहे है… ना ही उनके पास किसी भी प्रकार के उपस्थिति का विवरण है.. ग्रामीणों ने बताया कि रोजगार सहायक के सभी रिकार्ड अपूर्ण है मनरेगा कार्य प्रारम्भ करने के पहले पंचायत के द्वारा कोई भी प्रस्ताव पास नहीं किया गया है… ग्राम पंचायतो में मुनादी भी नहीं करवाए है.. नरवा गरवा घुरवा बारी के अंतर्गत बनाये गए गौठान में भी भरी भ्रष्टाचार हुआ है…
गुणवत्ताविहीन शेड बांस व पलानी बरसात में डह गया है इसके बाद आनन् फानन में अन्य शेड बनाया गया है जो कि 14-15 मूलभूत एवम वित्त कि राशि का दुरुपयोग की श्रेणी में आता है… वही ग्राम पंचायत छुहीपाली में प्यारे लाल पटेल के घर के सामने जो हैंडपंप लगाया गया है वो भी बिना पंचायत प्रस्ताव के एक व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचने के उद्देश्य से लगाया गया है…हैंडपंप के स्थान पर 2एच पी का मोटर पम्प लगाया गया है… हैंडपंप की सामग्री कहा है किसी को भी जानकारी नहीं है.. इसी के साथ तालाब की साफ – सफाई के नाम भी भ्रष्टाचार किया गया है… स्ट्रीट लाइट की मार आज भी पूरा गांव सह रहा है…. 70 से भी अधिक ग्रामीणों ने उक्त सभी कार्यो की जांच कर दोषियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर पोस्ट के माध्यम से सभी जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारियो से शिकायत किये है…

क्या कहते है ग्रामीण


नरेंद्र श्रीवास — ने कहा कि मनरेगा के कार्य में जमकर फर्जीवाड़ा सरपंच सचिव व रोजगार सहायक द्वारा किया गया है इन सभी की लिखित हमने की है…

सुरेश पटेल —
ने कहा कि हैंडपंप आज नहीं लगा है हैण्ड पम्प के बोर में 2एचपी का पम्प लगाकर एक व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाया गया है वो इसका उपयोग अपने खेत में कर रहा है… किसी भी कार्य को करने के पूर्व मुनादी नहीं करवाई गई है…

किशन दास —
ने कहा कि गौठान के कार्यो में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है वही तालाब कि साफ़ सफाई व स्ट्रीट लाइट घोटाले को भी व्यापक जांच कि मांग हमने की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!