छत्तीसगढ़
जशपुर प्रकरण पर बोले CM भूपेश: बार-बार सवाल उठाकर माहौल खराब करने की हो रही कोशिश….पढ़ें न्यूज़ मिर्ची-24
रायगढ़। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ रवाना हुए। इस दौरान उन्होंने जशपुर में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में हुए विवाद को लेकर भी बयान दिया।आपको बता दें कि कल जशपुर में प्रभारी सचिव के सामने सिंहदेव समर्थक पूर्व जिलाध्यक्ष पवन अग्रवाल को विधायक यूडी मिंज के समर्थकों ने मारपीट की थी, वहीं माइक छीनकर, धक्का मारकर हटाया था। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया था। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि देखिये जब हमारे प्रभारी पीएल पुनिया जी ने स्पष्ट कर दिया है, उसके बाद बार-बार सवाल को उठाकर माहौल को खराब करने का प्रयास किया जा रहा,ये दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसी घटनाओं को टाला जा सकता था”
आपको बता दे कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज से दो दिवसीय दौरे पर लख़नऊ रवाना हुए है। वहां से वो हिमाचल भी जायेंगे




