प्रदेश में बाहरी राज्यों से ऑनलाइन डिलीवरी पर लगे रोक : प्रकाश निगानिया स्थानीय व्यापारियों के लिए सरकार उठाये कोई ठोस कदम ऑनलाइन मार्केट ने दुकानदारों और स्थानीय व्यवसायियों की कमर तोड़ दी है….!
रायगढ़ 29 अक्टूबर :आधुनिक युग में आज ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है।जहाँ समान लेने के पहले पैसे भी एडवांस दे दिए जाते है।इस ऑनलाइन सेवा के कारण आज बाजार सुने हो गए है शहर की स्थानीय दुकानों में ग्राहक बहुत कम जाते है।जिससे आज दुकानदारों व्यपारियो का बुरा हाल है।ऐसे ही कोरोना लॉकडाउन ने सभी की कमर तोड़ है रही बची-कूची कसर के ऑनलाइन मार्केट कर रहा है।मेरा प्रदेश सरकार से आग्रह है जिलों में शहरों के स्थानीय दुकानदार और छोटे व्यापारी के लिए विचार कर कोई ठोस कदम उठाए जिससे उनकी दुकान गाहको से गुलजार हो सके।एक सुझाव है राज्य सरकारों को प्रदेश में ऑनलाइन डिलीवरी पर ही रोक लगा देनी चईये…क्योंकि ऑनलाइन में जो माल सेल होता है उनमें 90% व्यापारी बाहर से है जिसमें केंद्र सरकार IGST लेती है और बाद में राज्यो को उनका हिस्सा मिलता है।अगर यहाँ के व्यापारी के यहाँ सेल होगी तो CSGT प्रदेश सरकार को डेरेक्ट और SGST केंद्र को दोनों सरकार को मिलेगा। सबसे बड़ी बात प्रदेश के व्यपारियों की स्तिथि सुधरेगी नहीं तो वो दिन दूर नही जैसे हम किसान आत्महत्या सुनते है ऐसे ही दुकानदार या व्यपारि के लिए सुनने मिलेगा और स्थानीय व्यपारियो को भी इसके लिए आवाज बुलंद करनी चईये चैम्बर ऑफ कामर्स एक व्यापारी हित की संस्था है चैम्बर से भी आग्रह है कि इस विषय को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय व्यपारियो के हितों की रक्षा करें…._




