भाजपाई चला रहे ओवरलोड और भाजपाई फैला रहे प्रदूषण :- रानू यादव
एनएच में धरना देकर अपनी ही पार्टी के सांसद की करवा रहे मिट्टी पलीत
रायगढ :- 15 बरसो तक सत्ता में काबिज रही भाजपा को विपक्षी की भूमिका रास नही आ रही है l भुपेश सरकार को हर मोर्चे पर सफल बताते हुए युवा कांग्रेस अध्यक्ष रानू यादव ने जिलाभाजपा के नेताओ को निशाने पर लेते हुए कहा कि भाजपाइयों के क्रेशर प्लांट उद्योग प्रदूषण फैला रहे है l भाजपा सरकार में फले फुले उद्योग पतियों को गौधन न्याय योजनाओर राजीव गांधी किसान न्याय योजना रास नही आ रहा है l सड़क की बदहाली के लिए भाजपा के 15 वर्षो के कुशासन को दोषी मानते हुए कहा कि ढिमरापुर मार्ग भाजपा के कार्यकाल की देन है l एन एच का निर्माण केंद्र के अधीन होता है फिर
जिला भाजपा में यह धरना अपनी ही सोई सांसद को जगाने के लिए दिया हो तो जिलाभाजपा का धरना सही है l इस धरने को लेकर जिला भाजपा व साँसद के मध्य बढ़ती दूरियां है l रानू ने कहा कि प्रदूषण को लेकर भाजपा विरोध करती है और ढिमरापुर में धरने के दौरान टायर जलाकर प्रदूषण फैला रही है l भाजपा नेता अपना कारोबार बचाने व उसे सुरक्षा प्रदान करने के लिए राजनीति कर रहे है l भाजपा के 15 वर्षो के दौरान काँग्रेस लगातार विरोध करती रही है l यही वजह है कि भाजपा की केंद्र सरकार के खिलाफ धरने की वजह से यह सड़क पास हो चुकी है जिसका टेंडर स्वीकृत हो चुका है लेकिन वर्षा में कार्य करने से गुणवत्ता युक्त कार्य नही हो पाता इसलिये वर्षा के बाद सड़क का निर्माण कार्य शुरू होगा इसके लिए धरने की आवश्यकता नही है लेकिन मुद्दाविहीन भाजपा के गुटबाजी चरम सीमा पर है l पिछले दिनों एमएसपी उद्योग की जनसुनवाई को लेकर भाजपा के दो गुट आमने सामने हो गए एक गुट समर्थन में था दूसरा गुट विरोध में था l इस बात को लेकर आम जनता के मध्यं पार्टी की छवि धूमिल हो रही है l इसके पहले भी भाजयूमो व महिला मोर्चा के मध्य भी आपसी तालमेल का अभाव की घटनाएं हो चुकी है l पार्टी के पदाधिकारी एक दूसरे के खिलाफ खाई खोदने का कोई एक मौका नही छोड़ रहे है l सत्ता जाने के बाद भाजपाई बेरोजगार हो गए और बिना मुद्दों के धरना देकर पार्टी की फजीहत करा रहे है l रानू यादव ने कहा कि भाजपा स्पष्ट करे मिल अथवा धुंआ उगलने वाले उद्योग है या नही है….!