छत्तीसगढ़

(36गढ़)के इस जिले के एक घर में जंगली जानवर घुस आने पर ग्रामीण ने डॉयल 112 को लगाया कॉल, मौक पर पहुंचे तो पुलिस टीम की आंखे रह गई फटी की फटी…पढ़ें न्यूज़ मिर्ची-24

रायगढ़।छत्तीसगढ़ जिले के कोरबा पुलिस ने डायल 112 के जवानों ने एक बार फिर एक परिवार को खतरे से बाहर निकालने में अहम भूमिका अदा की है। यहां पाली थाना क्षेत्र में एक परिवार ने घर में जंगली जानवर के घूस आने की सूचना पर मदद के लिए डायल 112 को कॉल किया था, लेकिन जब पुलिस जवान मौके पर पहुंचे तो घर के बाहर एक बड़ा मगरमच्छ शिकार के इंतजार में बैठा मिला। इस पूरे घटनाक्रम में राहत की बात ये रही की समय रहते डायल 112 के जवानों ने मगरमच्छ को किसी तरह रस्सी में फंसाकर पेड़ में बांध कर खतरे का टाल दिया।

पूरा घटनाक्रम पाली थाना के ग्राम पंचायत सिल्ली का है। यहां गांव में रहने वाले रामप्रसाद रोहिदास के घर के बाहर अचानक मवेशियों के चिल्लाने की आवाज आने लगी। रामप्रसाद को लगा कि कोई जंगली जानवर घर में घुस आया है, लिहाजा उसने घर से बाहर न निकलकर सीधे डायल 112 में फोन लगाकर मदद मांगी। रात के वक्त डयूटी पर तैनात आरक्षक इंद्रदेव कंवर और चालक सौरभ जायसवाल मौके पर पहुंचे। घर के कम्पाउंड में जैसे ही पुलिस जवान पहुंचे,तो उनकी आंखे फटी की फटी रह गयी। घर के बाहर एक बड़ा मगरमच्छ शिकार के इंतजार घूमता मिला। इसे देख तत्काल पुलिस जवानों ने ग्रामीणों की मदद से रस्सीं के फंदे में मगरमच्छ को फंसाकर काबू में किया गया और रामप्रसाद रोहिदास की बाड़ी में मगरमच्छ को पेड़ से बांध कर रखा गया। इसके बाद पुलिस के जवानों ने जोगी पाली के रेंजर को घटना की जानकारी दी गयी और मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़कर रखे होने की बात बताई…मौके पर पहुंचे वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड़कर पाली के खूंटाघाट जलाशय में छोड़ा गया। जिसके बाद गांव के लोगों की जान में जान आ सकी। वही पुलिस जवानों के इस तत्परता से किसी भी ग्रामीण और मवेशी पर मगरमच्छ हमला नही कर सका, जिसे लेकर गांव के लोग पुलिस जवानों की काफी प्रशंसा कर रहे है..!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!