छत्तीसगढ़

सड़क हादसा:जूटमिल चौकी के सामने चक्काजाम हुआ खत्म….जिला प्रशासन ने दी सहायता राशि 25,000 और निगम जनप्रतिनिधि सहित जन सहयोग ने दी इतनी राशि….पूरी खबर…पढ़ें न्यूज़ मिर्ची-24 पर

रायगढ़:- बीती रात शहर के जुटमिल चौकी क्षेत्र में घटी एक घटना में इमरजेंसी सेवा 112 वाहन से दबकर बाइक सवार युवक मृतक विमल महंत उम्र 37 वर्ष जो भजन डिपा गांधी नगर रायगढ का रहने वाला था…इलाज़ के दौरान मौत हो गई,वही एक अन्य युवक घायल जिसका इलाज जारी है…!! आज सुबह मृतक का पोस्टमार्टम होने के बाद घटना से नाराज मृतक परिजन और पड़ोसी स्थानीय पार्षद विनोद महेश के नेतृत्व में थाने के सामने आ डटे। उनकी मांग थी कि मृतक परिवार का अकेला कमाऊ था,उसकी मौत सरकारी गाड़ी से हुई है और उसकी खराब आर्थिक स्थिति को देखते हुए उसके आश्रितों को एक करोड़ रु मुआवजा और मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग करने लगे।पूरे दिन चले थाने के घेराव को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और अतिरिक्त बल थाना भेज दिया गया। वही शोकाकुल और नाराज परिजनों के साथ मुहल्ले के अन्य लोग बड़ी संख्या में वहां आ डटे।स्थिति बिगड़ती देख पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को काफी समझाइश दी और कानून व्यवस्था बनाये रखने की अपील की। इधर घेराव की स्थिति में पूरा दिन मुख्य मार्ग पर यातायात बाधित रहा।

सामाजिक कार्यकर्ता मंजुल दीक्षित

वही हालात सामान्य करने के लिए निगम के जनप्रतिनिधि एवं दोनों राजनीतिक पार्टी के नेता और भाजपा के जिला अध्यक्ष उमेश अग्रवाल, व सामाजिक कार्यकर्ता मंजुल दीक्षित और महाराज दल,युवा संकल्प संगठन के लोग सामने आए जिसके बाद परिजनों को शासन की तरफ से तत्कालीक 25 हजार और निगम के प्रतिनिधियों द्वारा 25 हजार की सहायता राशि…तथा पुलिस प्रशासन,मंजुल दीक्षित,सहित जन सहयोग ने मृतक के परिजनों को 50 हजार रुपए दिए… कुल रकम एलाख दिया गया…जिसके बाद दिन भर चला विवाद खत्म हुआ और मृतक के परिजन विरोध कर्ता सहयोगियों के साथ मृतक का शव थाने से उठाकर अंतिम क्रियाकर्म के लिए घर ले गये…!

💥क्या था पूरा मामला💥

रायगढ़:शहर के जूटमिल चौकी क्षेत्र से एक बड़ी सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई!बता दें कि जुटमिल चौकी के आगे सुश्री होटल के पास डायल 112 की वैन ने दो बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया।जिसमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार घटना सोमवार रात 9 बजे की आस पास की है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जूटमिल चौकी से महज कुछ मीटर दूर सुश्री होटल के करीब 112 की वैन (CG 03 7178 ) ने बाइक को रौंदते हुए निकल गयी। बाइक में 2 लोग सवार थे। वैन की रफ्तार काफी तेज थी,थोड़ी दूर आगे जाकर 112 की वैन रुकी जिसके बाद लोगों की मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान एक बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक का नाम विमल महंत उम्र 37 वर्ष निवासी जुटमिल क्षेत्र के ही भजनडीपा का रहने वाला बताया गया।मृतक शादीशुदा और उसके दो बच्चे है। वहीं घटना में दूसरे घायल को मामूली चोटें आई है। बता दे की घटना स्थानीय दुकानदार के cctv में भी कैद हुई थी… बहरहाल जुटमिल चौकी पुलिस ने कोतवाली चालक राईनो 112 के खिलाफ मामला दर्ज कर हिरासत में लिया..तथा 112 राइनो वाहन जप्त कर लिया गया है..!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!