छत्तीसगढ़

झीरम घाटी जांच रिपोर्ट मामला: CM भूपेश बघेल का बड़ा बयान, न्यायिक जांच की रिपोर्ट नहीं होगी सार्वजनिक, अभी रिपोर्ट अधूरी है…!!

रायगढ़।झीरम घाटी हत्याकांड जांच रिपोर्ट मामले में सीएम भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि न्यायिक जांच की रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं होगी. रिपोर्ट अधूरी है इसलिए सार्वजनिक नहीं होगी. बता दें कि राज्य सरकार ने झीरम घाटी नक्सली हमले की जांच करने के लिए जांच आयोग में नए अध्यक्ष समेत दो सदस्यों की नियुक्ति की है.इस दौरान उन्होंने पूर्व सीएम रमन के बयान पर पलटवार किया. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि न्यायालय का कौन सा अपमान हुआ. आयोग था, जिसे रमन सिंह की तत्कालीन सरकार ने गठित किया. 20 बार जिसका कार्यकाल बढ़ाया गया. जून के महीने में अंतिम अवसर दिया गया. सितंबर में कहते हैं कि जांच कंप्लीट नहीं हुई. इसी दौरान जस्टिस का आंध्र प्रदेश स्थानांतरण हुआ. इसके बाद मैंने विधि विभाग से अभिमत लिया. इस बीच रिपोर्ट राजभवन में दे दिया गया.आज जानकारी मिली अधूरी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपी गई है. रमन सिंह बताएं इसमें न्यायालय की अवमानना कहां हो गई, क्योंकि आयोग की रिपोर्ट पूरी होती, तो राज्य सरकार द्वारा विधानसभा में रखा जाता. जांच पूरी करने के लिए 2 सदस्य टीम का गठन किया गया है.वहीं रिपोर्ट सार्वजनिक करने पर बघेल बोले अधूरी रिपोर्ट है कैसे सार्वजनिक करेंगे. आयोग के सचिव ने लिखा जांच पूरी नहीं है, तो किस के बात को मानेंगे. जो रिपोर्ट सौंपी गई है, वह या आयोग के सचिव द्वारा जो लिखा गया. हमने उसी आधार पर कदम उठाया. विधि विभाग के अभिमत के बाद 2 सदस्य कमेटी बनाई गई है.

झीरम जांच आयोग: बृजमोहन अग्रवाल ने कहा- घबराई हुई है सरकार, कहीं सच्चाई सामने आ गई, तो कांग्रेस का क्या होगा ?

इसके पहले सीएम भूपेश बघेल ने कहा था कि केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत सरकार किस तथ्य को छिपाना चाहती है, गवाही के लिए कुछ लोगों को बुलाया गया, कुछ ने गवाही नहीं दी, वे षड्यंत्र पर जांच क्यों नहीं कर रहे ?. क्या नाम पूछ-पूछ कर मारा गया, क्या ये राजनीतिक षड्यंत्र हैं?.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!