छत्तीसगढ़
ब्रेकिंग:छत्तीसगढ़ के इस जिले में लगभग 6 से 7 चोरियों,में पुलिस को मिली कामयाबी…जानिए किस जिले का है….मामला….ऐसे कौन से हैं…थानेदार….हर मामले में कामयाबी के बुक में नाम हो रहा है दर्ज….एसपी ने की इस मामले की पुष्टि….पढ़ें न्यूज़ मिर्ची-24

रायगढ़ शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत विगत दिनों चोरियों के मामले में गंभीरता से लेते हुए, रायगढ़ एसपी अभिषेक मीणा के निर्देश पर और एडिशनल एसपी लखन पटले के मार्गदर्शन पर सीएसपी रायगढ़ योगेश पटेल के नेतृत्व में टीआई कोतवाली मनीष नागर और उनकी टीम को बैठक करके शहर में चोरियों पर ब्रेक लगाने के अलावा जल्दी चोरी का खुलासा करने के लिए आदेश दिया गया था…आज इसी कड़ी में नगर कोतवाल टीआई मनीष नागर एवं उनकी टीम ने सभी चोरों को हिरासत में लिया…सूत्र द्वारा बताया गया कि…लगभग 6-7 चोरियों का चोरों से माल बरामद किया गया है। तथा शहर के अलावा अन्य चोरियों का भी पुलिस करेगी जल्द खुलासा...न्यूज़ मिर्ची 24 से रायगढ़ एसपी अभिषेक मीणा ने कि इस मामले की पुष्टि..!!




