छत्तीसगढ़

संस्कार स्कूल का छात्र यूपीएससी में सफल
253 वीं रैंक,मिल सकता है!आईपीएस…हम केवल मार्गदर्शक:रामचंद्र

रायगढ़।जिला की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था संस्कार पब्लिक स्कूल में शिक्षित छात्र वैभव जिंदल ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में सफलता प्राप्त कर संस्कार पब्लिक स्कूल सहित सभी को गौरवान्वित होने का अवसर दिया है। वैभव ने सिविल सेवा परीक्षा में 253 वां स्थान पाया है यह उनका तीसरा अटेम्प्ट था। वैभव जिंदल ने बातचीत करने पर बताया कि वह जशपुर निवासी भीखम चंद जिंदल के पुत्र प्रवीण जिंदल और ममता जिंदल के पुत्र और वैशाली जिंदल के भाई हैं, वो दिल्ली के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स वकानपुर में में शिक्षा ग्रहण करने के पूर्व संस्कार पब्लिक स्कूल के छात्र रहे हैं। वैभव की सफलता पर पूरे परिवार सहित संस्कार पब्लिक स्कूल के पूरे स्टॉफ को गर्व का अहसास हुआ है। वैभव को इस रैंक पर आईपीएस मिल सकता है।

🔻संस्कार स्कूल ने मुझे प्लेटफॉर्म दिया: वैभव🔻

वैभव जिंदल ने बातचीत में बताया कि संस्कार पब्लिक स्कूल में मुझे एक शानदार प्लेटफार्म दिया जिसके कारण मैं कानपुर, दिल्ली जैसी बड़ी जगहों पर जाने के बाद भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा, वहां के हॉस्टल लाइफ से मैं बहुत कुछ सीखा, आत्मनिर्भर बना। रामचंद्र शर्मा सर से प्रोत्साहन मिलता था, सीपी देवांगन सर, नमश्री पति मैम, प्रदीप सर से जो सीखा वो जीवन भर साथ रहेगा। इस क्षेत्र में संस्कार पब्लिक स्कूल सर्वश्रेष्ठ है। सभी को सहयोग और मार्गदर्शन के लिए आभार प्रकट करता हूं।

🔻हम केवल माध्यम: रामचंद्र🔻

संस्कार पब्लिक स्कूल के मार्गदर्शक रामचंद्र शर्मा ने कहा कि स्कूल और पूरा स्टॉफ ईमानदारी से विद्यार्थियों के लिए काम करता है और उनके व्यक्तित्व को बेहतर बनाने, सही तरीके से पढ़ाई करने, अच्छा माहौल देने, हॉस्टल में आत्मनिर्भर बनाने आदि का प्रयास करते हैं। हम सभी माध्यम है बच्चों के बेहतर बनने के, बाकि सब वैभव की मेहनत है। हम सभी को गर्व महसूस हो रहा है। वैभव और उनके परिवार को बहुत बहुत बधाई। हम आगे भी विद्यार्थीयों के लिए मेहनत करते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!