छत्तीसगढ़
दिल्ली में कल महत्वपूर्ण बैठक”रायगढ़ समेत जिलाध्यक्षों के चयन…अन्दर पढ़िए आपका अपना न्यूज़ मिर्ची~24

रायगढ़ शहर में जिले की छोटी बड़ी खबरों के लिए संपर्क करें~98279-50350

दिल्ली में कल महत्वपूर्ण बैठक

नई दिल्ली। कांग्रेस संगठन सृजन को लेकर राजधानी दिल्ली में कल पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल करेंगे। इसमें एआईसीसी के पर्यवेक्षकों के साथ वन-टू-वन चर्चा की जाएगी।

बैठक में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रमुख नेता भी शामिल होंगे, जिनमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत और टीएस सिंहदेव शामिल हैं।

इस बैठक में छत्तीसगढ़ के कई जिलों के जिलाध्यक्षों के चयन सहित संगठन से जुड़े अन्य अहम विषयों पर भी चर्चा की जाएगी।









