रायगढ़ वार्ड क्रमांक 14 के पार्षद अनुपमा शाखा यादव ने
वार्डवासियों को आपके द्वार आयुष्मान कार्ड के तहत आयुष्मान कार्ड वितरण किया जहां क्षेत्र के सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।छत्तीसगढ़ में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत आयुष्मान कॉर्ड पंजीयन का दायरा लगातार बढ़ रहा है। प्रदेश के 86 फीसदी परिवारों में किसी एक सदस्य का आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है। जो पूर्णतः निःशुल्क है।वार्डवासी वार्ड के आंगनबाड़ी केंद्र एवम वार्ड कार्यालय पहुचकर कार्ड बनवा रहे है इस कार्ड के बन जाने से कार्डधारकों को 50 हजार से लेकर 5 लाख रुपये तक की निशुल्क चिकित्सा प्राप्त हो सकेगी ।

उक्त कार्ड ए पी एल व बी पी एल राशनकार्ड धारियों हेतु निशुल्क बन रहे है जिसमे उन्हें अनिवार्य दस्तावेज राशनकार्ड,आधार कार्ड, मोबाइल नंबर प्रस्तुत करना होता है राशन कार्ड में जितने लोग होते हैं सभी का KYC होता है ।पहले लोगो को चॉइस सेंटर में जाकर कार्ड बनाना होता था किंतु जनमानस के परेशानियों को देखते हुए छतीसगढ़ सरकार ने वार्ड अंर्तर्गत आंगनबाड़ी एवम वार्ड कार्यालय में बनवाने सुविधा प्रदान की,जिसके बाद क्षेत्र के पार्षदो ने अपने वार्डवासियों को जागरूक कर आयुष्मान कार्ड बनाने प्रेरित की।


उसी तारतम्य में आज वार्ड क्रमांक 14 की पार्षद अनुपमा शाखा यादव ने जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री शाखा यादव एवं वार्डवासियों की उपस्थिति में वार्ड के वरिष्ठ रिटायर्ड पूर्व प्राचार्य प्रदीप उपाध्याय धरणीधर बाजपाई दुलारी बाई योगेश यादव आदि वार्ड वासियों को आयुष्मान कार्ड वितरण किया।






