राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) के जिला अध्यक्ष राजेश सिंह ने मृतको के परिजनों को 50-50 लाख रुपए मुआवजे के साथ लापरवाही बरतने वाले प्लांट के दोषी अधिकारी कर्मचारियों के ऊपर कड़ी कार्यवाही की मांग की
रायगढ़ / जिले के खरसिया ब्लॉक से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने मजदूरों की सुरक्षा को लेकर व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। चपले टेमटेमा स्थित स्काई एलॉयस पॉवर कम्पनी में सेलो टैंक गिरने से कई मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई है।
राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के जिलाध्यक्ष राजेश सिंह ने इस पूरी घटना को लेकर प्रेस विज्ञप्ति जारी कहा है कि स्काई पावर प्लांट टेमटेमा खरसिया में सेलो गिर जाने से काम कर रहे कई मजदूरों की मौके पर मौत हो गई है मृतको के परिजनों को 50-50 लाख रुपए मुआवजे के साथ घायल मजदूरों के उच्च स्तरीय इलाज का सारा खर्च पावर प्लांट द्वारा किया जावे। स्काई पावर प्लांट द्वारा मजदूरों के सुरक्षा को लेकर बरती गई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पूरी घटना की बारीकी से जांच होनी चाहिए तथा लापरवाही बरतने वाले दोषी प्लांट अधिकारियों व ठेकेदारों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए। ताकि भविष्य में किसी भी मजदूरों के साथ इस प्रकार की दुखद व अप्रत्याशित घटना की पुनरावृत्ति ना हो। जिला प्रशासन द्वारा मजदूरों के हित में कार्यवाही न किए जाने की स्थिति पर राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के द्वारा उग्र प्रदर्शन करने की बात कही है.