छत्तीसगढ़
विधानसभा में आज : प्रश्नकाल में गरमा सकता है…सदन…..यह-यह मुद्दे आज गूंजेंगे….अनुपूरक बजट भी होगा आज पेश….पढ़ें न्यूज़ मिर्ची-24


रायगढ़।छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है। आज सत्र के दूसरे दिन सदन में विपक्ष तीखे तेवर दिखाने की तैयारी में है। आज सदन में दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया जायेगा। इससे पहले आज प्रश्नकाल में पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव, उच्च शिक्षा मंत्री व आबकारी मंत्री कवासी लखमा सवालों का जवाब देंगे।प्रश्न काल में आज प्रधानमंत्री आवास योजना, सीटी स्केन की चोरी और सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति का मुद्दा गूंज सकता है। वहीं शराब दुकान के संचालन, कोरोना के टेस्ट किट और स्वास्थ्यकर्मियों के खाली पड़े पदों का मुद्दा भी आज सदन में गूंज सकता है।आज ध्यानाकर्षण में भाजपा विधायक अजय चंद्राकर, शिवरतन शर्मा, रंजना साहू एयर पॉलुशन का मुद्दा उठायेंगे। वहीं कांग्रेस विधायक अमितेष शुक्ल मिनी राईस मिल और कृषि यंत्र खरीदी में गड़बड़ी का मुद्दा उठायेंगे।




