खरसिया के हिन्दी विभाग में कवि सम्मेलन…!!!


कवियों ने कालेज पत्रिका सृजन का किया विमोचन
स्नातकोत्तर हिन्दी साहित्य परिषद शासकीय महात्मा गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय खरसिया के द्वारा एम ए हिन्दी के छात्रों में साहित्यिक अभिरूचि और कविकर्म जागृत करने के उद्देश्य से 14 दिसम्बर 2021 को प्रा0 जयराम कुर्रे के संयोजन में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम अध्यक्ष विभागाध्यक्ष हिन्दी डाॅ0 रमेश टण्डन के कविता पाठ से कार्यक्रम प्रारम्भ होकर अंत तक विभिन्न क्षेत्रों से आमंत्रित कवियों के द्वारा व्यक्त श्रृंगार रस एवं अन्य रसों की कविताओं से छात्र श्रोता रसास्वादन करते रहे। खरसिया से गुलाब सिंह कंवर ने नयी नयी उड़ान है उड़ लो, डभरा से पुनीराम बंजारे ने तुम पर ही सफलता का ताज है, तमनार से कमल यशवंत सिन्हा ने मैं तुमसे नफरत करती हूँ तिलस्मानी, जयंत पटेल ने इश्क का काम जहाँ तक मैं समझ पाया, खरसिया से संजय पटेल ने मैं खुद से अनजान था, का भाव भरा कवितापाठ पूरे जोश के साथ किया। डाॅ0 आकांक्षा मिश्रा के कुशल संचालन में सम्पन्न कवि सम्मेलन में विभागीय प्राध्यापक डाॅ0 रमेश टण्डन एवं जयराम कुर्रे ने भी गजल की प्रस्तुति दी जिसे छात्रों ने खूब सराहा। छात्रा प्रीति खण्डेलवाल ने भी आपबीती पर त्वरित कविता रचकर प्रस्तुत की। प्रा0 दिनेश संजय के आभार वक्तव्य के पूर्व समस्त कवि अतिथियों को एक-एक पौधा भेंट किया गया तथा प्रा0 जयराम कुर्रे संपादित 2019-20 की महाविद्यालयीन पत्रिका सृजन का विमोचन समस्त कवि अतिथियों के कर कमलों से हुआ।
कवि सम्मेलन में हिन्दी भाषा साहित्य परिषद उपाध्यक्ष अंजना राठिया, सचिव प्रियंका पटैल, सहसचिव शारदा पटैल, सदस्य अनिता सिदार, उर्मिला पटैल, तेजकुमारी पटैल, अंजू महिलांगे, पूजा वर्मा, प्रिया महंत, धनेश्वरी बंजारे तथा दुर्गा पटैल, भारती पटैल, हेमलता टण्डन, पुष्पा बघेल, वैज्ञानिक टण्डन, रेशमा चैहान, कौशिल्या गबेल, संजना राठिया, माधुरी राठिया, रूकमणी पटेल, सूरजभान, मोंगरा निराला, ट्वींकल वैष्णव, कीर्तन अजय आदि की गरिमामय उपस्थिति रही।




