छत्तीसगढ़

VIDEO:CM के रोड शो के लिए ट्रैफिक किया गया ब्लॉक, तो फूटा बृजमोहन अग्रवाल का गुस्सा….सड़क पर उतरकर पुलिस को लगाई फटकार….आगे पढ़े आपका अपना news mirchi 24

रायगढ़/दुर्ग/भिलाई में देर रात सड़क पर जमकर पोलटिकल ड्रामा हुआ। चुनाव प्रचार के लिए जा रहे बृजमोहन अग्रवाल सड़क जाम देख पुलिस पर फुट पड़े, तो वही कुछ कांग्रेसी मौके पर पहुंचकर कांग्रेस पार्टी में जमकर नारे लगाने लगे।ये मामला सिरसा गेट भिलाई 3 का है, जहां बृजमोहन अग्रवाल चुनाव प्रचार के लिए आये थे, उसी क्षेत्र में मुख्यमंत्री का रोड शो भी होना था। मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिहाज से रोड को ब्लॉक कर दिया गया था। रोड घंटों बन्द रहने की वजह से दोनों तरफ गाड़ियों की लम्बी लम्बी कतार लग गयी।इस जाम में कई लोग फंस गए, खुद चुनाव प्रचार के लिए आये बृजमोहन अग्रवाल की गाड़ी भी जाम में फंस गई। बृजमोहन अग्रवाल पहले तो काफी देर तक गाड़ी पर बैठकर जाम खुलने का इंतजार करते रहे, लेकिन जब देर तक ट्रेफिक क्लियर नहीं हुआ तो खुद ही सड़क पर उतर आए और मौजूद पुलिसकर्मियों पर फूट पड़े। 👇आगे पढ़े👇

इसी दौरान कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे गये और कांग्रेस पार्टी के समर्थन नारे लगाने लगे।
दरअसल नेशनल हाईवे 53 को पुलिस ने करीब 1 घंटे के लिए जाम किया था, मुख्यमंत्री इन रास्तों से होकर रोड शो के लिए निकलने वाले थे, लिहाजा पुलिस ने सुरक्षा वजहों से सड़क के रोक रखा था। करीब 1 घंटे तक जाम की वजह से रोड के दोनों तरफ गाड़ियों की तकरीबन 1 किलोमीटर लंबी कतार लग गई। जाम की वजह से गुस्साये बृजमोहन अग्रवाल खुद ही सिर्फ सड़क पर उतरे और ट्रैफिक को क्लियर कराया। इस दौरान पुलिस पर वो जमकर बरस पड़े। उन्होंने मीडिया को बताया कि वह खुद भी गृह मंत्री रहे हैं, उन्हें पता है कब कितने देर के लिए रास्ता रोकना है। 1 घंटे तक रोड को जाम कर आना सही नहीं है।पुलिसकर्मियों को यह भी कहते रहे कि उनके पास वायरलेस होता है लिहाजा जब मुख्यमंत्री का काफिला करीब आ जाए तो 5 मिनट के लिए सड़क को ब्लॉक कर दें ना कि 1 घंटे तक रोड को इस तरह से जाम किया जाए। रोड जाम होने की वजह से आम लोगों को काफी दिक्कत हो रहा है। बृजमोहन अग्रवाल ने लगभग 15 से 20 मिनट तक सड़क के दोनों तरफ लगी गाड़ियों के कतार को खाली कराया, इसी दौरान कुछ कांग्रेसी वहाँ पहुंच गए और बृजमोहन अग्रवाल के सामने नारेबाजी करने लगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!