Video:कलेक्टर-एसपी कान खोलकर सुन लें,तीन साल हो गया है….अब दो साल बचा है….मेरा कार्यकर्ता तुम्हारा नाम लिखकर रखा है…. पूर्वCM रमन सिंह…..आगे पढ़े आपका अपना news mirchi 24

रायगढ़-छत्तीसगढ़/नगरीय निकाय के मतदान की उलटी गिनती शुरू हो गयी है। उसके साथ आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी तेज हो गया है। आमतौर पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का विवादित बयान कम ही सुनने को आता है, लेकिन शनिवार को दुर्ग में उन्होंने जिस लहजे में कलेक्टर-एसपी को चेताया,वो अब चर्चा का विषय बन गया है।चुनावी मंच से उन्होंने ना सिर्फ कलेक्टर-एसपी को चेतावनी दे दी,बल्कि इंसाफ करने की बात भी कह दी।दरअसल रमन सिंह शनिवार को भिलाई में निकाय चुनाव प्रचार के लिए गये हुए थे, इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में जमकर अफसरों पर भड़ास निकाली।उन्होंने कहा कि कलेक्टर-एसपी कान खोलकर सुन लें,तीन साल हो गया है। अब दो साल बचा है। मेरा कार्यकर्ता तुम्हारा नाम लिखकर रखा है।

जो-जो मेरे कार्यकर्ताओं को आतंकित करेगा, जो-जो मेरे कार्यकर्ताओं को परेशान करेगा, उन अधिकारियों की सूची बनेगी। यह सूची भाजपा कार्यकर्ता बनाएगा। इसलिए सुन लो ज्यादा तलवे चाटना बंद करो। उनका समय आ गया है। इस प्रकार की राजनीति और रणनीति करोगे, तो तुम्हारा भी इंसाफ समय के साथ होगा।इधर, कांग्रेस ने कहा है कि रमन सिंह अमर्यादित भाषा बोल रहे हैं। रमन सिंह चुनावी सभा में एजेंडा रखने के बजाए कलेक्टर एसपी को धमका रहे है।प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने मीडिया से कहा है कि असल मायने में भाजपा के नेता कलेक्टर,एसपी एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं की आड़ लेकर मतदाताओं को अप्रत्यक्ष रूप से धमका रहे हैं।यह भाषा भारतीय जनता पार्टी की हार की बौखलाहट और उनके नेताओं के चरित्र का नमूना है..!!




