VIDEO: IAS को जिला पंचायत सदस्य ने सैंडल से मारने की कोशिश की…..बोली-SP को बुला,देखती….पढ़ें न्यूज़ मिर्ची-24

रायगढ़।छत्तीसगढ़ के मुंगेली में IAS अफसर को जिला पंचायत सदस्य ने चप्पल से मारने की कोशिश की। घटना के बाद जहां CEO ने भी थाने में मामला दर्ज करने की बात कही है, तो वहीं जिला पंचायत सदस्य के समर्थन में कई कांग्रेस नेता एसपी आफिस पहुंच गये है। मामला मुंगेली का है, जहां जिला पंचायत सदस्य ननकू भिखारी ने जिला पंचायत CEO रोहित व्यास को चप्पल से मारने की कोशिश की।जानकारी के मुताबिक बसपा से चुनाव जीती जिला पंचायत सदस्य लैला ननकू भिखारी जिला पंचायत विकास निधि को स्वीकृति को लेकर जिला पंचायत सीईओ पर दवाब बना रही थी। उस निधि पर प्रभारी मंत्री के आदेश पर प्रभारी मंत्री ने रोक लगा रखी है।आगे पढ़े और देखें वीडियो
दरअसल जिस निर्माण कार्य को लेकर जिला पंचायत सीईओ पर दवाब महिला सदस्य दवाब बना रही थी, वो उसका क्षेत्र भी नहीं है। काम को लेकर जिला पंचायत सदस्य आज CEO के पास पहुंची थी। चैंबर में सीईओ के साथ विवाद के बाद जिला पंचायत सीईओ रोहित व्यास पर सदस्य ने सैंडल उठाकर मारने की कोशिश की।महिला सदस्य के इस अभद्रता के बाद सीईओ चैंबर से बाहर आ गये, तो पीछे-पीछे महिला सदस्य भी आ गयी और सैंडल निकालकर मारने की कोशिश की। महिला सदस्य की इस दुर्व्यवहार पर जब सीईओ ने SP से शिकायत करने की बात कही तो महिला सदस्य ने कहा…“बुला…एसपी ला बुला…देखते हैं क्या करता है. जातिगत मामले में फंसा दूंगी” 2017 बैच के IAS अफसर रोहित व्यास ने इस मामले में शिकायत करने की बात कही है। वहीं खबर लिखे जाने तक जिला पंचायत के कई सदस्य और कांग्रेसी कार्यकर्ता मुंगेली एसपी कार्यालय पहुंच गये थे। इधर इस घटना के बाद ब्यूरोक्रेसी में काफी आक्रोश है। सीईओ की तरफ से शीर्ष अधिकारियों को भी इस मामले में शिकायत की बात सामने आ रही है।




