छत्तीसगढ़

उपलब्धियों से भरा है भूपेश सरकार के 3 साल का कार्यकाल,गांव, गरीब,किसान,मजदूरों के हित में लिए जा रहे है फैसले-:शंकर लाल अग्रवाल….छत्तीसगढ़ के उन्नति,समृद्धि,विकास और आत्मनिर्भरता के 3 साल पूरे…!!

रायगढ़ के वरिष्ठ समाजसेवी एवं पिछले कई सालों से रायगढ़ जिले की कांग्रेस के सक्रिय राजनीति के प्रमुख चेहरों में से एक शख्सियत जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष शंकरलाल अग्रवाल से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी और भूपेश बघेल सरकार के तीन साल के कार्यकाल को लेकर खास बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के लिए यह 3 साल ऐतिहासिक उपलब्धियों से भरा हुआ है। कांग्रेस के शासनकाल में समूचे छत्तीसगढ़ में सुशासन स्थापित हुआ है। अब प्रदेश में भाजपा शासनकाल की तरह भय, भ्रष्टाचार और भूख का वातावरण नहीं है। अब छत्तीसगढ़ की जनता रोजगार के लिए प्रदेश से बड़े पैमाने पर पलायन कर दूसरे राज्य नहीं जा रहे बल्कि रोजगार के अवसर तलाशने अब अन्य प्रदेशों के लोग छत्तीसगढ़ का राह ताक रहे हैं। कांग्रेस पार्टी के भूपेश बघेल जी की सरकार के उन्नति समृद्धि विकास और आत्मनिर्भरता के 3 साल पूरे हुए हैं। कांग्रेस नेता शंकर लाल अग्रवाल का कहना है कि इन 3 सालों में हमारा प्रदेश सुदृढ़ और सक्षम प्रदेश के रूप में उभरा है आज छत्तीसगढ़ को पूरे देश में एक विकसित राज्य के रूप में जा ना जा रहा है। छत्तीसगढ़ में सरकार गठन के बाद कर्ज माफी का फैसला, प्रदेश के लगभग 11लाख किसानों के 9000 करोड़ का कर्ज माफी, अन्नदाता ओं का एक-एक दाना 25 सो रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी, राजीव गांधी किसान ने न्याय योजना के तहत प्रति एकड़ 9 हजार सहायता राशि, 400 यूनिट तक फ्री बिजली, शिक्षाकर्मियों का संविलियन, लघु वनोपज का समर्थन मूल्य में खरीदी, तेंदूपत्ता संग्रहण का मूल्य वृद्धि , गोधन न्याय योजना का संचालन, युवाओं के लिए रोजगार के अवसर, प्रदेश का कानून व्यवस्था सुदृढ़ होना, स्वस्थय सर्वेक्षण में लगातार तीन वर्षों तक पुरस्कृत होने का गौरव और लगभग 20 से अधिक ऐसे योजना जो सीधे तौर पर आम जनजीवन को लाभ पहुंच रहा है वह छत्तीसगढ़ में संचालित है।
शंकर लाल अग्रवाल का कहना है कि कांग्रेस पार्टी ने चुनाव से पहले जो जो कहा सो सरकार बनने के बाद सभी वादा पूरा किया है। जन घोषणा पत्र के 36 में से 25 वादे अब तक पूरे किए जा चुके हैं शेष कार्य को भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में सरकार जल्द पूरा कर लेगी। छत्तीसगढ़ में गांव गरीब किसान और मजदूरों की सरकार चल रहा है जिसे विपक्ष के लिए हजम कर पाना मुश्किल हो रहा है। राज्य सरकार के जन हितेषी फैसलों से विपक्ष और विपक्ष के बड़बोले नेताओं के होश फाख्ता हो चुके है इसलिए बीच-बीच में वे अपने बड़बोले पन का परिचय देते हुए मुख्यमंत्री और प्रदेश सरकार को लेकर गलत और निराधार और जन सरोकार से परे बयान बाजी कर देते हैं। छत्तीसगढ़ में विपक्ष के पास जन सरोकार का कोई मुद्दा नहीं बचा है जिसको लेकर वह जानता के साथ सड़क पर आ पाये। वर्तमान में विपक्ष अपने गुटबाजी को ही संभाल ले तो बड़ी बात है साल 2018 के निर्वाचन में भूपेश बघेल जी के अगुवाई वाले कांग्रेस ने विपक्ष के उन 15 सालों का हिसाब ऐसा चुकता किया की विधानसभा में केवल 14 सीटों पर सिमट गई आने वाले 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस छत्तीसगढ़ में पूर्ण बहुमत के साथ दोबारा सरकार बनाएगी।

💥गोधन न्याय योजना से ग्रामीण विकास को मिला बढ़ावा💥
समाजसेवी शंकरलाल अग्रवाल का मानना है भूपेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना गोधन न्याय
योजना से सीधे तौर पर ग्रामीण विकास को बढ़ावा मिल रहा है। योजना के संचालन से सीधे गांव के ग्रामीण और पशुपालकों से 2 रुपए प्रति किलो की दर से गोबर खरीदी किया जा रहा है जो पूरे देश में अपने आप में एक अनोखा प्रयोग है। जिससे पशुपालक ग्रामीणों को आर्थिक लाभ हो रहा है इससे ग्रामीण क्षेत्रों में किसान और पशुपालकों का आर्थिक विकास संभव हो पा रहा है आज की स्थिति में प्रदेश का किसान और पशुपालक तेजी से अपने आर्थिक स्थिति में सुधार ला पाने में सक्षम नजर आता है।

💥तेजी से सुधर रहे हैं छत्तीसगढ़ में सड़कों की हालत💥

शंकरलाल अग्रवाल का मानना है कि वर्तमान समय में छत्तीसगढ़ में सड़कों का सुधार एक बड़ी चुनौती है भारतीय जनता पार्टी की सरकार के 15 साल का शासनकाल छत्तीसगढ़ के सड़कों के लिए अभिशाप साबित हुआ है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार के कार्यकाल में सड़कों के रखरखाव मरम्मत के नाम पर बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है इसी का परिणाम है कि आज सड़कों की हालत बद से बदतर है और प्रदेश की सड़कें गड्ढों में तब्दील हो चुका है । प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने के बाद से ही सड़कों के सुधार के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है कई सड़कों का नवीनीकरण और जीर्णोद्धार का काम प्रारंभ हो चुका है कई सड़कों के लिए टेंडर भी जारी किया जा चुका है जल्दी सड़कों के निर्माण व जीर्णोद्धार का काम बड़े पैमाने पर शुरू हो जाएगा जिसमें रायगढ़, जशपुर, अंबिकापुर सहित प्रदेश के विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्ग और सभी छोटी-बड़ी सड़कें शामिल है।

🔻क्षेत्र का विकास ही मेरा मकसद🔻

सफल उद्योगपति होने के साथ-साथ राजनीति में सरलता के साथ सक्रिय भूमि निभाने वाले शंकरलाल अग्रवाल का कहना है कि राजनीति एक ठहराव है जहां रुक कर बड़े पैमाने पर जनसेवा किया जा सकता है सामाजिक कार्यों के निर्वहन के साथ-साथ आम जनमानस के मंशा अनुरूप रायगढ़ सहित पूरे क्षेत्र का सर्वांगीण विकास ही उनका मकसद है।
सरकार की योजनाओं को जरूरतमंदों तक पहुंचाना जरूरी*
यूं तो सरकार की तमाम योजनाएं आम जनमानस के लिए ही होता है मगर कई बार जानकारी का अभाव वाह सही गाइडलाइन नहीं मिलने के कारण जरूरतमंदों तक योजनाओं का लाभ नहीं पहुंच पाता है। इसीलिए लंबे समय से मैं और हमारी पूरी टीम सभी वर्ग व समाज के अंतिम छोर के पायदान खड़े व्यक्ति के लिए पूरे सेवा भाव के साथ काम कर रहे हैं हमारा प्रयास है कि शासन की सभी योजनाओं का लाभ आम जनमानस तक पहुंचे । जरूरतमंद व्यक्ति को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की सरकार के योजनाओं का लाभ पहुंचे इसके लिए मैं हमेशा रायगढ़ के जनमानस के साथ हमेशा खड़ा रहूंगा।

*प्रदेश में दोबारा बनेगी सरकार और लौट आएगी सोन चिरैया*
शंकरलाल अग्रवाल का कहना है कि छत्तीसगढ़ धान को कटोरा के नाम से प्रसिद्ध है इस कटोरे को भरने में प्रदेश के हर जिले तहसील कस्बे और गांव का योगदान है इस कटोरे को भरने में केवल किसानों का मेहनत और परिश्रम है। भाजपा के 15 सालों के कुशासन में केवल मेहनतकश किसानों के साथ झूठा वादा और धोखा ही हुआ था इनके कार्यकाल में किसानों का धान के बोनस का प्रति क्विंटल 3 सौ रुपए पल कहां गया पता ही नहीं चला। जिसके चलते छत्तीसगढ़ का यह कटोरा खाली हो गया और किसानों के खेतों की सोन चिरैया 15 सालों तक गायब रहा। लेकिन कांग्रेसी सरकार ने 25 सौ रुपए क्विंटल धान खरीदी कर फिर से इस कटोरे को भरने का काम किया है मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने घोषणा किया है कि आने वाले समय में धान खरीदी का दर 25 सौ से बढ़ाकर 28 सौ रुपए प्रति क्विंटल कर दिया जाएगा प्रदेश में दोबारा सरकार बनेगी और किसानों को खेतों से गायब सोन चिरैया फिर से लौट आएगी

💥प्रदेश सरकार पर किसानों का भरोसा, विपक्ष का किसान विरोधी चेहरा उजागर💥

राज्य सरकार और कांग्रेस पार्टी हमेशा से किसानों के साथ खड़ी है आज छत्तीसगढ़ का किसान समृद्ध और आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर है लेकिन लगातार केंद्र की नरेंद्र मोदी की भाजपा सरकार का किसान विरोधी नीतियां छत्तीसगढ़ के किसानों को प्रभावित और परेशान कर रही है। नरेंद्र मोदी कि सरकार ने पहले किसानों को बोनस के रूप में मिल रहा अंतर राशि का विरोध करते हुए राज्य सरकार को अपना आपत्ति जाहिर कर चुका है। छत्तीसगढ़ के किसानों का उसना चावल भी खरीदने से मना कर दिया और अब धान खरीदने के लिए छत्तीसगढ़ को आवश्यकता अनुरूप वारदाने भी उपलब्ध नहीं करा रही है। ताकि किसान अपना धान मंडियों तक ना ले जा पाए। इससे भाजपा और केंद्र की सरकार असली किसान विरोधी चेहरा उजागर हो चुका है। माननीय मुख्यमंत्री जी प्रदेश के जुठ वारदाने उपलब्ध हो इसके लिए भरसक प्रयास कर रहे है तथा किसानों के वारदाने के दाम में वृद्धि करते हुए 18 से बड़ाकर 25 रूप कर दिया है। यही अंतर है भाजपा शासन के 3 कार्यकाल और कांग्रेसी शासन के 3 साल के कार्यकाल में। इसीलिए राज्य के किसानों का भरोसा कांग्रेस पार्टी और माननीय भूपेश बघेल जी की सरकार के प्रति बढ़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!