छत्तीसगढ़

रायगढ़ से लगे हुए इस शहर के स्कूल में कोरोना की दस्तक:एक ही क्लास के तीन बच्चे मिले कोरोेना पॉजेटिव…दो में संदिग्ध लक्षण, RTPCR टेस्ट के लिए भेजा गया…ग्रामीण इलाकों के स्कूल में कोरोना से मचा हड़कंप….पढ़ें न्यूज़ मिर्ची-24

रायगढ़ से लगे हुए इस शहर के स्कूल में कोरोना की दस्तक:एक ही क्लास के तीन बच्चे मिले कोरोेना पॉजेटिव…दो में संदिग्ध लक्षण, RTPCR टेस्ट के लिए भेजा गया…ग्रामीण इलाकों के स्कूल में कोरोना से मचा हड़कंप…

रायगढ़।छत्तीसगढ़ में कोरोना तेज रफ्तार से बढ़ रहा है। राजधानी रायपुर की स्थिति सबसे ज्यादा खराब है, जबकि बिलासपुर और रायगढ़ में भी हालात चिंताजनक बने हुए हैं।रायगढ़ में पिछले 15 दिनों से कोरोना के मरीज बढ़े हुए हैं। चिंता की बात ये है कि रायगढ़ के ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना के मरीज अब मिलने लगे हैं। आज रायगढ़ के खरसिया स्थित ग्राम हालाहूली स्कूल में तीन स्कूली बच्चे कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, वही दो बच्चों की रिपोर्ट RTPCR के लिए भेजी गयीहै। एंटीजन टेस्ट में दोनों बच्चों की रिपोर्ट निगेटिव है, लेकिन उनमें कोरोना के लक्षण दिख रहे हैं।ग्रामीण इलाकों के स्कूलों में कोरोना मरीज मिलने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक खरसिया के ग्राम हालाहूली स्थित स्वामी विवेकानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आधा दर्जन बच्चों में कोरोना के संदिग्ध लक्षण दिख रहे थे।

इन बच्चों को कल रात बुखार भी आया था। लिहाजा एहतियातन स्कूल प्रबंधन की तरफ से 11वीं कक्षा के सभी बच्चों का कोरोना टेस्ट कराया गया। इन स्कूली बच्चों में 3 बच्चे कोरोना संक्रमित मिले हैं जबकि 2 बच्चों की एंटीजन टेस्ट में निगेटिव है, लेकिन लक्षण की वजह से उनका RTPCR टेस्ट कराया जा रहा है।इधर स्कूल में एक साथ तीन बच्चों के कोरोनावायरस मिलने के बाद हड़कंप मच गया है स्कूल के प्राचार्य राघवेंद्र राठौर ने मीडिया को बताया कि कुछ बच्चों ने कल रात बुखार और सर्दी खांसी की शिकायत की थी जिसके बाद स्कूल में कोरोना टेस्ट कराया गया जिसमें 2 छात्राएं और एक छात्र सहित तीन बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है वही दो छात्राओं में कोरोना के संदिग्ध लक्षण है लेकिन उनकी रिपोर्ट नेगेटिव है लिहाजा अब उनकी टेस्टिंग RTPCR किट के जरिए की जाएगी।राघवेंद्र राठौर ने बताया कि छुट्टियों के वक्त एक बच्ची बाहर परिवार के साथ गई हुई थी उस बच्ची की तबीयत पिछले 2 दिनों से खराब थी। खराब तबीयत के बावजूद वो बच्ची कल स्कूल आई थी जिस के संपर्क में ये छात्र-छात्राएं आए। आशंका है कि इसी वजह से स्कूल में कोरोना फैला है। वहीं बाहर गई बच्ची की भी तबीयत बिगड़ गई है जिसे रायगढ़ ले जाया जा रहा है फिलहाल 11वीं कक्षा के स्कूल को लॉक कर दिया गया है। वही क्लास रूम और स्कूल भवनों को सैनिटाइज करने का काम भी चल रहा है। फिलहाल स्कूल को बंद कर दिया गया है। वहीं 11वीं कक्षा को लॉक कर दिया गया है…!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!