छत्तीसगढ़

कटक महोत्सव में प्रथम आकर रायगढ़ की बेटियों ने शहर व जिले का मान बढ़ाया…..!

💥बेटियों ने अंतरराष्ट्रीय “कटक महोत्सव” में फहराया जीत का परचम… रायगढ़ छत्तीसगढ़ को मिला प्रथम स्थान,रेलवे स्टेशन पर हुआ जोरदार स्वागत…💥

रायगढ़ की धरती संस्कार,संस्कृति की धरती है। यहां से कला के क्षेत्र में बड़े-बड़े महारथी निकले हैं। जिन्होंने अपनी कला के माध्यम से रायगढ़ शहर व जिले के साथ-साथ पूरे प्रदेश का भी
मान बढ़ाया है..रायगढ़ की बेटियों ने जिले का नाम पूरे देश भर में रोशन किया है। पड़ोसी राज्य कटक में आयोजित कटक महोत्सव में रायगढ़ की बेटियों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर रायगढ़ का ही नहीं बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ाया है। कटक महोत्सव का तेरहवा संस्करण था। जिसमें राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों ने नृत्य संगीत नाटक के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दर्ज कराई। यह महोत्सव 3 जनवरी से 9 जनवरी तक चला।

जिसमें कथक नृत्य में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व कर रही रायगढ़ की बेटियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 9 जनवरी को पुरस्कार की घोषणा के बाद आज उनकी पूरी टीम रायगढ़ रेलवे स्टेशन पर पहुंची। जहां उनका भव्य स्वागत किया गया।पत्रकार मित्र नौरत्न शर्मा की बेटी सहित शहर की बेटियों ने कटक महोत्सव नित्य में प्रथम आकर शहर व जिले का मान बढा है….उन बच्चियों के लिए दो लाइन…रायगढ़ के इन सभी बेटियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई देता हूं….इसी प्रकार अपने लक्ष्य की ओर अग्रसित होते रहे…!

💥रायगढ़ की इन बेटियों ने कटक में फहराया जीत का परचम….💥
जिसमें रायगढ़ की शिक्षका सोमा दास,मोक्षा शर्मा,इसमिधा रवानी, सोनल मौर्य, हंसिका मौर्य,अंकिता मानिक ने कटक महोत्सव में कत्थक नृत्य में प्रथम स्थान प्राप्त कर शहर व जिले का मान बढ़ाया…!

कटक में रायगढ़ का नाम रोशन कर लौटी शहर की बेटियों से मिलने रायगढ़ सूष्टि पेपर के संपादक मंजुल दीक्षित सहित पत्रकार पहुंचे रेलवे स्टेशन….जिसमें लाला शुक्ला,व पत्रकार संजय शर्मा,नरेंद्र चौबे,नौरत्न शर्मा,निमेष पाण्डेय,व अन्य पत्रकार साथियों के द्वारा बेटियों का किया पुष्पगुच्छ देकर सम्मान।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!