ब्रेकिंग:छत्तीसगढ़ के इस जिले के भाजयुमो अध्यक्ष बाल-बाल बचे कार को ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर……जानिये कहां का है पूरा मामला पढ़ें पूरी खबर न्यूज़ मिर्ची 24 पर
ब्रेकिंग
VIDEO:छत्तीसगढ़ के इस जिले के भाजयुमो अध्यक्ष बाल-बाल बचे कार को ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर……जानिये कहां का है पूरा मामला पढ़ें पूरी खबर न्यूज़ मिर्ची 24 पर
रायगढ़/छत्तीसगढ़/भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू एक कार दुर्घटना में बाल-बाल बच गये। हालांकि इस घटना में उनकी कार जरूर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी। हादसा उस वक्त हुआ,जब वो पार्टी के कार्यक्रम में शिरकत कर वापस रायपुर लौट रहे थे…!
जानकारी के मुताबिक भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू का रविवार को बिलासपुर में कार्यक्रम था, वो भाजयुमो के माइक्रो डोनेशन कार्यक्रम में शामिल होने गये थे।देर शाम वो कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौट रहे थे, इसी दौरान उनकी कार को सामने से आ रही एक ट्रक ने टक्कर मार दी।
https://m.facebook.com/newscuttocut/videos/1498678090519351/
इस टक्कर में उनकी कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि घटना के वक्त अमित साहू खुद भी कार की आगे वाली सीट पर बैठे थे. उन्हें इस घटना में चोट नहीं आयी है। घटना बिलासपुर रोड पर नांदघाट के पास घटी है।