छत्तीसगढ़

बीड़पारा में पहली बार लगा चलित चिकित्सा वेन शिविर–70 से अधिक लोगों ने कराये जांच

पार्षद सलीम नियारिया की सक्रियता से मिला वार्डवासियों को स्वास्थ्य लाभ

डॉ प्रेम बोदलकर की चिकित्सा सेवा का लाभ मिला क्षेत्रवासियों को

जनप्रतिनिधियों ने किया एम एम यू के स्वास्थ्य कर्मियों का स्वागत सम्मान

रायगढ़ वार्ड क्रमांक 17 बीड़पारा में मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत चलित चिकित्सा वेन का प्रथम शिविर लगाया गया जिसे वार्ड पार्षद सलीम नियारिया के नेतृत्व में उपस्थित डॉक्टर एवं मेडिकल स्टाफ का स्वागत सम्मान करते हुए श्रीफल फोड़कर क्षेत्रवासियों के लिये स्वास्थ्य चिकित्सा सेवा आरम्भ किया गया,जहां निगम क्षेत्र के पार्षदगण एल्डरमेन गणमान्य नागरिक भी शामिल रहे।


निगम के वार्ड क्रमांक 17 के लिये आज का दिन ऐतिहासिक रहा क्योंकि इस वार्ड में पहली बार एम एम यू चलित चिकित्सा वेन का शिविर लगाया गया,वार्डवसियो में स्वास्थ्य सुविधा को अपने घर के दरवाजे पर देख अलग खुशी नजर आई,स्थानीय निवासियों ने इस प्रयास और सुविधा के लिये वार्ड पार्षद सलीम नियारिया को सराहा।
सर्वप्रथम एम एम यू के आगमन पर आगंतुक वरिष्ठ डॉक्टर प्रेम बोदलकर को पुष्पगुच्छ से स्वागत सम्मान किया गया,साथ ही स्वास्थ्य वेन के स्टाफो का भी
अभिनंदन किया गया। वरिष्ठ डॉक्टर के गरिमामयी उपस्थिति ने शिविर स्थल पर अलग माहौल बना दिया,क्योकि डॉक्टर बोदलकर किसी पहचान के मोहताज नहीं ,रायगढ़ जिला सहित,घरघोड़ा,सरिया
आदि कई क्षेत्र में उन्होंने अपनी सेवा दी और चिकित्सा के क्षेत्र में अपना नाम स्थापित किया,बताया जाता है वे अपने हाथों से भी दवा बनाकर रोगी को खिलाते थे और रोग दूर करते थे।मोबाइल मेडिकल वेन लगातार शहर के वार्डो में अपनी चिकित्सा सेवा दे रही है जिसका संचालन नगर निगम द्वारा किया जा रहा है।वार्डों में केम्प के माध्यम से क्षेत्रवासियों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान कर रही,आज एम एम यू को वार्ड नम्बर 17 मे पहली बार शिविर लगाई गयी जिसमे वार्ड पार्षद की सक्रियता से अधिकाधिक मरीजो ने लाभ उठाया, जिसमें अन्य वार्डों की अपेक्षा मरीज जागरूक होकर जांच कराने पहुँचे,और अपनी समस्याओ के आधार पर बी पी शुगर हिमोगलोबिन आदि टेस्ट कराया साथ ही निःशुल्क दवा प्राप्त कर प्रसन्नता ब्यक्त की।मेडिकल गाड़ी के केम्प स्थल पर पार्षद सलीम नियारिया ने क्षेत्र के मितानिन और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं के मदद से आसपास में प्रचार कराकर मेडिकल वेंन में स्वास्थ्य लाभ लेने जागरूक किया था जिसके आधार पर वार्डवासी जांच कराने पहुँचे।आज के केम्प में लगभग 70 से अधिक लोगो ने जाँच कराये जिसमे पुरुष 34 महिला 43 बुजुर्ग 14 कुछ बच्चे भी शामिल रहे।और घर के दरवाजे पर सरलता से इलाज कराकर साथ ही निःशुल्क दवा पाकर संतुष्ट नजर आए।चलित ओ पी डी में डॉक्टर नर्स लेब टेक्नीशियन दवा वितरक ,पंजीयन करने वाले के साथ वेन के चालक मौजूद रहे। जिसमे प्राथमिक उपचार के साथ ब्लड यूरिन बी पी शुगर आदि लेब मे 21 लोगो का जांच किया गया।वही मजदूर कार्ड हेतु लोगो ने आवेदन दिया,एवम साथ ही कई लोगो का पंजीयन किया गया।जांच कराने आये क्षेत्रवासियो ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,नगरीय निकाय मंत्री शिव डहरिया तथा स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव को साधुवाद दिया।

🔻मेडिकल गाड़ी बुजुर्गों के लिये वरदान है-जुबैदा बेग़म🔻

जांच कराने आये वार्ड के 70 वर्षीय जुबैदा बेगम ने बताया कि चलित चिकित्सा वेन सरकार की सफल योजना है घर के दरवाजे पर निःशुल्क सेवा मिल रहा है हम बुजुर्गों के लिये तो वरदान साबित होगा।पार्षद के प्रयास से यह सेवा मोहल्ले में मिल रहा उन्हें हम धन्यवाद देते है।

🔻स्वास्थ्य परीक्षण से हूँ संतुष्ट-परम शंकर🔻

60 वर्षीय परम शंकर ने बताया कि बी पी शुगर टेस्ट कराकर मैने डॉक्टर से जांच कराया,उनके जांच करने का तरीका ,ब्यवहार बहुत संतोषजनक था निःशुल्क दवा मिला,अब दूर जाने से भी निजात मिलेगी।

शिविर में अन्य वार्ड के सहयोगी पार्षद प्रभात साहू,रत्थु जायसवाल,लक्ष्मीनारायण साहू,मुरारी भट्ट,लक्ष्मीन लखेस्वर मिरी,संजना शर्मा,आरिफ हुसैन,विमल यादव,बबलू बरेठ,विनोद महेश,राकेश तालुकदार,गौतम महापात्रे,एल्डरमेन दयाराम धुर्वे,गुल्ली शुक्ला,विजय टंडन तथा वीरू गुप्ता क्षेत्र के गणमान्य उपस्थित रहेवार्ड पार्षद सलीम नियारिया ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत चलित ओ पी डी का केम्प स्थल चिन्हांकित कर आज मेरे वार्ड के बीड़पारा जयसिंह तालाब के पास पहली बार लगाया गया ।
जिसमे 70 से अधिक मरीज लाभान्वित हुए,ब्यक्तिगत फोन के माध्यम से,मितानिन,आंगनबाडी स्टाफ और स्थानीय निवासियों के सहयोग से शिविर सफल हुआ।
शासन की इस योजना से डॉक्टर हमारे घर के दरवाजे पर आ रहे है जो एम डी भी है जिनका उचित सलाह मिल रहा है मैं अपने क्षेत्रवासियों से अपील करता हूँ कि मेडिकल गाड़ी का लाभ अवश्य उठायें….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!