टीआई मनीष नागर ने अपनी टीम के साथ…लाखा के भालू चाबा जंगल में की शराब रेड कार्रवाई….पढ़ें न्यूज़ मिर्ची-24
ग्राम लाखा के भालू चाबा जंगल में कोतवाली पुलिस की शराब रेड कार्रवाई….
●पुलिस की घेराबंदी देख मौके से भागने लगे आरोपीगण, दो आरोपियों को पकड़ी पुलिस टीम….
●आरोपियों से 45 लीटर महुआ शराब, 20 Kg महुआ लहान पास और शराब बनाने के पात्र….
●कोतवाली पुलिस आरोपियों पर आबकारी एक्ट की कार्रवाई….

रायगढ़।बीते शनिवार कल शाम कोतवाली थाना प्रभारी मनीष नागर को मुखबिर द्वारा ग्राम लाखा के भालू चाबा जंगल नाला के पास कुछ व्यक्ति अवैध रूप से महुआ शराब बनाये जाने की सूचना दिया गया । सूचना पर थाना प्रभारी हमराह स्टाफ कार्रवाई के लिये रवाना हुये।पुलिस टीम तत्काल भालू चाबा जंगल नाला के पास लाखा में घेराबंदी कर रेड किया गया।पुलिस की घेराबंदी देख शराब बनाने वाले दो व्यक्ति अंदर जंगल की ओर भागने लगे जिसे पुलिस स्टाफ द्वारा दौडा कर पकडा गया, जिनसे नाम,पता पूछने पर अपना-अपना नाम 1.बोधराम यादव पिता स्व. दायराम यादव उम्र 27 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती लाखा 2. गणेश राम यादव पिता डिग्री लाल यादव उम्र 48 वर्ष निवासी लाखा बसाहट हाल मुकाम मिट्ठुमुडा दुर्गा चौक के पास चौकी जुटमिल रायगढ़ का होना बताये।




पास ही जंगल अंदर सूखे पेडों की लकड़ियां काट रहे गवाहों के समक्ष पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को मौके पर लाकर उनके कब्जे से 02 नग 20-20 लीटर वाली जरिकेन भरा 40 लीटर एवं 01 नग 10 लीटर जरिकेन में भरा 05 लीटर महुआ शराब *कुल 45 लीटर महुआ शराब कीमती 9000 रूपये, 20 किलो महुआ लहान पास, 03 नग छोटे बडे गंजी, 01 स्टील का थाली, 02 नग टीन का टीपा एवं 01 नग नीले रंग का दो फीट पाईप* को पेश करने पर विधिवत जप्ती की गई । आरोपी बोधराम यादव एवं गणेश राम यादव को हिरासत में लेकर थाना लाया गया जिन पर धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट की कार्रवाई कर आज दिनांक 06/02/2022 को आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा जावेगा । कार्रवाई में थाना प्रभारी मनीष नागर, प्रधान आरक्षक अनंतराम तिवारी, आरक्षक मनोज पटनायक, कोमल तिवारी और राजूराम भगत शामिल थे…!




