ग्राम सहदेवपाली स्थित राइस मिल श्री राज फूड्स पर खाद्य विभाग ने की छापामार कार्यवाही
🛑मिलर ने जितना धान उठाया था उतना चावल जमा नहीं किया🛑
खाद्य विभाग रायगढ़ से मिली जानकारी अनुसार ग्राम सहदेवपाली स्थित राइस मिल श्री राज फूड्स पर कस्टम मिलिंग और फोर्टिफाइड धान की मिलिंग में लापरवाही करने पर खाद्य विभाग ने छापामार कार्यवाही की।
उक्त मामले में सहायक खाद्य अधिकारी चितरंजन सिंह ने बताया कि जिले में एफआरके और कस्टम मिलिंग में लापरवाही करने वाले मिलर्स पर कलेक्टर ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके परिपालन में खाद्य अधिकारी जीपी राठिया ने खाद्य निरीक्षक अंजनी राव और चूड़ामणि सिदार को जांच के लिए भेजा। श्री राज फूड्स राइस मिल के संचालक ने खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में 34 हजार 696 क्विंटल धान उठाया था। मिलिंग के बाद 19 हजार 88 क्विंटल चावल जमा किया गया जबकि 3 हजार 258 क्विंटल धान जमा नहीं कराया गया। मिल में रखा गया धान और चावल के स्टाक का भौतिक सत्यापन कराया गया। इसमें 3565 क्विंटल धान कम पाया गया। आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है। इस मिलर को 1824 क्विंटल फोर्टिफाइड धान की मिलिंग करनी थी लेकिन अब तक एफआरके मिलिंग नही की गई है।