CG:कलेक्टरों के ट्रांसफर पर लगाया ब्रेक,छोटे जिलों के कुछ कलेक्टर बदल सकते हैं….देखिए नाम….पढ़िए न्यूज़ मिर्ची-24
CG:कलेक्टरों के ट्रांसफर पर लगाया ब्रेक, छोटे जिलों के कुछ कलेक्टर बदल सकते हैं
रायगढ़,।सात जिलों के एसपी समेत 9 आईपीएस अधिकारियों का सरकार ने कल शाम ट्रांसफर किया। इसके बाद अब आईएएस का नम्बर है। खबर है, दो-एक रोज में आईएएस की लिस्ट निकलेगी। इसमें सीमित संख्या में कलेक्टरों को बदला जाएगा।आईएएस में 97 बैच को प्रिंसिपल सिकरेट्री और 2006 बैच को सिकरेट्री प्रमोट करने डीपीसी हो गई है। आजकल में उनका पोस्टिंग आदेश निकल सकता है। हालांकि, 97 बैच के तीनों आईएएस छत्तीसगढ़ से बाहर हैं। सुबोध सिंह सेंट्रल डेपुटेशन पर हैं। निहारिका बारिक लंबी छुट्टी पर हैं। और एम गीता दिल्ली में आवासीय आयुक्त हैं। 2006 बैच में सात आईएएस सिकरेट्री बनेंगे। इनमें से श्रुति सिंह सिर्फ डेपुटेशन पर यूपी में हैं। बाकी छह आईएएस यहीं हैं। सिकरेट्री बनने के बाद भी 2006 बैच के अधिकांश अधिकारियों की पोस्टिंग यथावत रहने की खबर है। दो-तीन अधिकारियों का ही विभाग बदलेगा। इस बैच में अंकित आनंद, श्रुति सिंह, पी. दयानंद, सीआर प्रसन्ना, अलेक्स पाल मेनन, भुवनेष यादव और एस.भारतीदासन शामिल हैं।




