छत्तीसगढ़

CG बिग ब्रेकिंग:राज्य सरकार ने सभी कलेक्टर व SP को दिये ये निर्देश…जानिये किन जिलों में लगेगा नाईट कर्फ्यू….पढ़ें न्यूज़ मिर्ची-24

CG बिग ब्रेकिंग : राज्य सरकार ने सभी कलेक्टर व SP को दिये ये निर्देश…जानिये किन जिलों में लगेगा नाईट कर्फ्यू….

रायगढ़। छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़े मामले के बीच प्रदेश सरकार ने सख्ती के आदेश जारी कर दिये हैं। राज्य सरकार की तरफ से सभी कलेक्टर और एसपी को इस बाबत निर्देश दिये गये हैं। राज्य सरकार ने कहा है कि जिन जिलों में पॉजेटिविट रेट 4 प्रतिशत से ज्यादा है, उन जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी कर दिया गयाहै। ये नाईट कर्फ्यू रात के 10 बजे से सुबह के 6 बजे तक होगा। छत्तीसगढ़ में अभी सिर्फ दो ही जिले हैं जो चार के करीब या चार से ज्यादा है। रायपुर में पॉजेटिविटी रेट 7 प्रतिशत के करीब पहुंच गया है, जबकि दुर्ग का पॉजेटिविटी रेट 4 के आसपास है। लिहाजा रायपुर में नाईट कर्फ्यू का आदेश जारी हो सकता है। वहीं दुर्ग में भी कड़े प्रतिबंध लागू किये जा सकते हैं। 4 प्रतिशत से ज्यादा पॉजेटिविटी रेट वाले जिले मसलन रायपुर में स्कूल, आंगनबाड़ी सेंटर, लाइब्रेरी, स्वीमिंग पुल और अन्य सार्वजनिक जगहों को प्रतिबंधित किया गया है।

वहीं अन्य जिलों की की बात करें तो रैली, भीड़, बड़े आयोजन जिसमें समाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन के साथ-साथ खेलकूद के आयोजन है उस पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। जिला प्रशासन को निर्देश दिया गयाहै कि वो निजी अस्पताल संचालक, एनजीओ, मीडिया प्रतिनिधियों से बात कर कोरोना के संदर्भ में विचार करें। साथ ही कोरोना को लेकर भ्रामक खबरों से भी बचने को कहा गया है।

वहीं कलेक्टर व एसपी को चैंबर आफ कामर्स, मॉल संचालकों, होलेसेलर, सिनेमा व थियेटर मालिक, होटल व रेस्टोरेंट संचालकों से भी चर्चा करने को कहा गया है। जिला प्रशासन को निर्देश दिया गया है कि वो कोशिश करें कि 4 प्रतिशत से ज्यादा पॉजेटिविटी रेट ना जाये।

वहीं rtpcr टेस्ट को लेकर भी सख्ती के निर्देश दिये गयेहैं। रेल यात्रियों की रेंडमली टेस्ट करने और माइक्रो व मिनी कंटेनमेंट जोन बनाने के भी जिला प्रशासन को निर्देश दिये गयेहैं।

मास्क अब बाजार, दुकानों व भीड़भाड़ वाली जगहों पर अनिवार्य होगा। वहीं मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ जुर्माना लगाने के निर्देश दिये गये हैं। सरकारी कर्मचारियोंको भीड़भाड़ वाला ट्रेनों और सार्वजनिक परिवहन से बचने को कहा गया है…!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!